मंदसौर की शहर कोतवाली पुलिस ने 2 किलो 750 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम बरामद किया है जिसकी कीमत पांच लाख रुपए बताई गई है। मामले को पुलिस ने राजस्थान निवासी एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
शहर कोतवाली टीआई अमित सोनी ने बताया कि पुलिस को अवैध मादक पदार्थ तस्करी की सूचना मिली थी। मुखबिर ने सूचना दी थी कि एक व्यक्ति अवैध अफीम की तस्करी कर राजस्थान की ओर जाने वाला है। फोरलेन हाईवे पर नाकाबंदी की जाए तो व्यक्ति मादक पदार्थ साथ गिरफ्तार किया जा सकता है।
सूचना के आधार पर पुलिस ने थाना क्षेत्र के 10 नंबर नाका फोरलेन हाईवे के निकट बस का इंतजार कर रहे व्यक्ति की तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 2 किलो 750 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम बरामद की गई है । जिसकी कीमत करीब 5 लाख रुपए आंकी जा रही है।
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम रामचंद्र खिजड पिता हरिकिशन विश्नोई (40) निवासी पचुना जिला बीकानेर राजस्थान का रहना बताया। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी करने के अपराध में प्रकरण दर्ज किया है।
आरोपी को 5 दिन का रिमांड मिला है। आरोपी मादक पदार्थ अफीम को कहा से लेकर आया था और कहा ले जा रहा था पुलिस इसकी जानकारी की जा रही है।