
Pramila Tokas
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की विधायक प्रमिला टोकस के पति को दक्षिण दिल्ली क्षेत्र में केंद्र सरकार के एक कर्मचारी को कथित रूप से काम करने से रोकने और उस पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी शुक्रवार को हुई। पुलिस अधिकारी के मुताबिक 15 दिसंबर को सीपीडब्ल्यूडी के अधिकारी की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कियाा था।
सीपीडब्ल्यूडी के अधिकारी का आरोप है कि आरके पुरम के सेक्टर 12 में अवैध झुग्गी झोपडिय़ों को हटाने के दौरान इलाके की विधायक प्रमिला टोकस के पति धीरज और अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं के कहने पर कई महिलाओं ने उन्हें पीटा था। प्राथमिकी के साथ संबद्ध की गई शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया था कि विधायक ने हमले के लिए उकसाया था।
Published on:
16 Jan 2016 10:44 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
