नई दिल्ली। ओडिशा की वरिष्ठ आईएएस महिला अधिकारी अपराजिता सारंगी भाजपा में शामिल हो गईं हैं। पिछले दिनों अपराजिता ने सरकारी सेवा से वीआरएस ले लिया था। हालांकि नौकरी से वीआरएस लेने के समय से उनके किसी राजनीतिक दल में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रहीं थी। चर्चा तो यहां तक भी थी कि भाजपा के कई दिग्गज नेताओं से बातचीत के बाद ही उन्होंने उन्होंने आईएएस जैसे पद से वीआरएस लेने का बड़ा कदम उठाया था। आपको बता दें कि अपराजिता सारंगी 1994 बैच की ओडिशा कैडर की आईएएस अधिकारी रही हैं।