
कांग्रेस के वरिष्ट नेता राहुल गांधी ने कहा कि तेलंगाना में मुख्यमंत्री केसीआर की लूट से सबसे ज्यादा प्रभावित महिलाएं हुईं हैं। इसलिए कांग्रेस पार्टी ने निर्णय किया है कि जितना पैसा मुख्यमंत्री ने तेलंगाना की जनता से चोरी किया है, उतना ही पैसा कांग्रेस सरकार बनने पर जनता के बैंक खातों में डाला जाएगा। कांग्रेस सरकार बनने पर महिलाओं को प्रति माह चार हजार रुपए का फायदा होगा।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को तेलंगाना के अंबतपल्ली गांव में महिला सदासु को संबोधित किया। महिलाओं की उमड़ी भारी भीड़ के बीच राहुल ने कहा कि पहले कदम के तौर पर महिलाओं के बैंक खाते में हर महीने 2,500 रुपए जमा किए जाएंगे। एक हजार रुपए की कीमत वाले सिलेंडर को 500 रुपए में दिया जाएगा। कांग्रेस सरकार बनने पर महिलाओं को सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा मिलेगी, इससे महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपए बचेंगे। इस तरह इन सभी से महिलाओं को हर महीने चार हजार रुपए का फायदा होगा।
भ्रष्टाचार के मुद्दे पर केसीआर परिवार को घेरते हुए राहुल गांधी ने कहा कि तेलंगाना में लड़ाई दोराला तेलंगाना और जनता के बीच में है।केसीआर के परिवार ने कालेश्वरम प्रोजेक्ट के नाम पर प्रदेश की जनता से एक लाख करोड़ रुपए चोरी किए हैं। कालेश्वरम प्रोजेक्ट मुख्यमंत्री केसीआर और केसीआर परिवार का एटीएम है। इस एटीएम को चलाने के लिए 2040 तक तेलंगाना के सभी परिवार 31,500 रुपए हर साल तेलंगाना के कर्ज के लिए देंगे।
राहुल गांधी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में बीआरएस, भाजपा और एआईएमआईएम एक साथ खड़े हैं। लड़ाई बीआरएस और कांग्रेस के बीच में है। एआईएमआईएम और भाजपा सिर्फ़ बीआरएस की मदद कर रही हैं। इसलिए जनता को दोराला सरकार को हटाने और प्रजाला सरकार स्थापित करने के लिए कांग्रेस का पूरा समर्थन करना होगा।
Published on:
02 Nov 2023 12:43 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
