
अजित पवार और शरद पवार
Sharad Pawar Meeting With Ajit Pawar : एनसीपी प्रमुख शरद पवार और बागी गुट का नेतृत्व कर रहे अजित पवार की मुलाकात ने एक बार फिर महाराष्ट्र में राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ा दी हैं। दोनों नेताओं की मुलाकात के बाद जहां अटकलों का बाजार गर्म है, वहीं अब खुद एनसीपी चीफ शरद पवार ने पूरे मामले पर से पर्दा उठा दिया है। एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के सांगोला में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि मैं आपको बता दूं कि वह मेरा भतीजा है। भतीजे से मेरी मुलाकात में भला गलत क्या है? यदि परिवार का कोई वरिष्ठ, परिवार के अन्य सदस्य से मिलना चाहे, तो इसमें कोई मुद्दा नहीं होना चाहिए।
एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर स्पष्ट कर रहा हूं कि मेरी पार्टी भाजपा के साथ नहीं जाएंगी। भाजपा के साथ कोई भी जुड़ाव एनसीपी की राजनीति में फिट नहीं बैठता है। उन्होंने कहा कि कुछ शुभचिंतक उन्हें मनाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन भारतीय जनता पार्टी के साथ वह कभी भी गठबंधन नहीं करेंगे। उन्होंने दावा करते हुए यह भी कहा कि महाराष्ट्र के लोग महा विकास अघाड़ी को ही सत्ता की बागडोर सौंपेंगे।
यह भी पढ़ें :कुछ लोग मुझे BJP के साथ जाने के लिए मना रहें, लेकिन मैं ऐसा नहीं करूंगा- शरद पवार
वहीं शरद पवार और अजित पवार मुलाकात पर उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने चुटकी ली है। उन्होंने कहा, अगर पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ और नरेंद्र मोदी मुलाकात कर सकते हैं तो वो दोनों भी कर सकते हैं। उन्होंने आगे कहा, हो सकता है कि शरद पवार ने अजित को महा विकास अघाड़ी में वापस आने के लिए कहा हो। वैसे मेरे विचार से शहद पवार ने INDIA ब्लॉक में शामिल करने के लिए अजित पवार को आमंत्रित किया होगा। राउत ने बिना एकनाथ शिंदे का नाम लेते हुए संजय राउत ने कहा कि राजनीति में कुछ भी हो सकता है। अजित पवार, देवेंद्र फडणवीस और महाराष्ट्र के लोग इस सरकार में खुश नहीं है।
Published on:
13 Aug 2023 09:54 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
