
Shrikant Sharma
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)के राष्ट्रीय सचिव श्रीकांत शर्मा ने रविवार को कहा कि इंडियन कांग्रेस अब इटली कांग्रेस हो गई है और वह इस देश के कानून,संविधान और लोगों पर भरोसा नहीं करती। शर्मा इशरत जहां मामले में पार्टी पर दुष्प्रचार करने के कांग्रेस के आरोप पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इशरत जहां लश्कर-ए-तैयबा की आत्मघाती हमलावर थी और पाकिस्तान ने उसे पार्टी के नेताओं नरेन्द्र मोदी और अमित शाह की हत्या करने के लिए भेजा था।
उन्होंने कहा कि गुप्तचर ब्यूरो ने इसकी सूचना गुजरात सरकार को दी थी और इसके बाद पुलिस कार्रवाई में वह मारी गई थी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल द्वारा इसे फर्जी मुठभेड़ बताने के संबंध में पूछे जाने पर शर्मा ने कहा कि देश की शीर्ष खुफिया एजेंसी 'रॉ', राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनआईए) अमरीका की खुफिया एजेंसी 'एफबीआई' के साथ ही पाकिस्तानी आतंकी डेविड कोलमैन हेडली के बयान में भी इसकी पुष्टि हो गई है, लेकिन कांग्रेस ने षड्यंत्र के तहत मोदी को और शाह को फसाने के लिए अदालत को भी गुमराह करने की कोशिश की।
शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने इस संबंध में हलफनामे को जिस प्रकार से बदलने का प्रयास किया वह देश के साथ विश्वासघात है और उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इटली कांग्रेस इस देश के कानून, संविधान और लोगों पर भरोसा नहीं करती। उन्होंने कांग्रेस की मोदी के प्रति असहिष्णुता की पराकाष्ठा बताते हुए कहा कि वह मोदी को समाप्त करने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है।
Published on:
24 Apr 2016 08:35 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
