
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता बेहद खराब बनी हुई है। इस बीच केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर ट्वीट करते हुए हमला बोला।
जावड़ेकर ने लिखा कि राफेल सौदे के लिए जिन्होंने 'चौकीदार चोर है' नारे का समर्थन किया था, उन्हें माफी मांगनी चाहिए।
बीजेपी नेता के ट्वीट पर केजरीवाल ने इसपर पलटवार करते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री को राजनीति नहीं करनी चाहिए और शहर में प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए एकसाथ खड़ा होना चाहिए। जावड़ेकर ने राहुल और सोनिया गांधी दोनों से इस संबंध में बयान के लिए माफी की मांग की।
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से राफेल लड़ाकू विमान सौदा मामले में सभी पुनर्विचार याचिकाओं को खारिज कर दिए गया है। याचिका खरिज होने के बाद भाजपा लगातार मांग कर रही है कि कांग्रेस को राफेल सौदे में कथित भ्रष्टाचार का आरोप लगाने के लिए माफी मांगनी चाहिए।
Published on:
16 Nov 2019 06:17 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
