22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस के भारत बंद को जद-एस का समर्थन, देवगौड़ा ने दूसरे दलों से भी की अपील

'हमारी पार्टी ने ईंधन कीमतों में भारी वृद्धि और केंद्र की राजग सरकार की अन्य जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस के भारत बंद का समर्थन करेगी।'

2 min read
Google source verification
HD

कांग्रेस के भारत बंद को जद-एस का समर्थन, देवगौड़ा ने दूसरे दलों से भी की अपील

बेंगलुरू। कर्नाटक में सत्तारूढ़ जनता दल (सेक्युलर) एक सहयोगी के रूप में कांग्रेस के सोमवार को भारत बंद का समर्थन करेगा। यह बंद तेल कीमतों में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ बुलाया गया है। जद (एस) प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने रविवार को भारत बंद के समर्थन का ऐलान किया। साथ ही उन्होंने अन्य दलों से भी समर्थन की अपील की। जद (एस) ने कहा, 'हमारी पार्टी ने ईंधन कीमतों में भारी वृद्धि और केंद्र की राजग सरकार की अन्य जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस के भारत बंद का समर्थन करेगी।'

टाउन हाल और जिला मुख्यालयों पर होगा प्रदर्शन

गौरतलब है कि जद(एस)-कांग्रेस गठबंधन सरकार आधिकारिक रूप से बंद से नहीं जुड़ सकती, इसलिए पार्टी विरोध प्रदर्शनों और राज्य के शहरों और कस्बों में आयोजित होने वाली रैलियों में कांग्रेस के साथ शामिल होगी। पदाधिकारी ने कहा, 'पार्टी नेता और कार्यकर्ता ईंधन कीमतों में भारी वृद्धि और डॉलर के मुकाबले रुपए की कमजोरी के खिलाफ सोमवार को शहर के मध्य टाउन हाल और सभी जिला मुख्यालयों पर जमा होंगे।'

मजबूत हुई सुरक्षा व्यवस्था

गठबंधन सहयोगी विपक्षी नेताओं के खिलाफ सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग के दुरुपयोग के खिलाफ भी प्रदर्शन करेंगे। पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा नई दिल्ली में अन्य विपक्षी नेताओं के साथ एक विरोध रैली और सभा में शामिल होंगे। सूर्योदय से सूर्यास्त तक के इस बंद के मद्देनजर पुलिस ने पूरे राज्य में सुरक्षा चुस्त कर दी है, खासतौर से बेंगलुरू में। सुरक्षा के मद्देनजर संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं और प्रमुख प्रतिष्ठानों पर चौकसी बढ़ा दी गई है।

कांग्रेस ने कहा धन्यवाद

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'शांतिपूर्व विरोध प्रदर्शनों और रैलियों की अनुमति रहेगी, लेकिन हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।' कांग्रेस की राज्य इकाई ने समर्थन के लिए जद(एस) को धन्यवाद देते हुए कहा कि बंद पूरी तरह सफल होगा, क्योंकि अन्य दलों, व्यापार संघों और कई संघों और संगठनों ने विरोध प्रदर्शन में शामिल होने पर सहमति जताई है।