18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेडीयू नेता पवन वर्मा ने किया राम मंदिर निर्माण का समर्थन, विरोधियों से कहा मान जाओ

अयोध्‍या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हिंदू-मुस्लिम के बीच तनाव को खत्म करने वाला साबित होगा।

2 min read
Google source verification

image

Dhirendra Kumar Mishra

Sep 21, 2018

pawan verma

जेडीयू नेता पवन वर्मा ने किया राम मंदिर निर्माण का समर्थन, विरोधियों से कहा मान जाओ

नई दिल्‍ली। संघ प्रमुख मोहन भागवत द्वारा विज्ञान भवन में राम मंदिर निर्माण जल्‍द कराने का आह्वान करने के बाद जेडीयू के महासचिव पवन वर्मा ने भी राम मंदिर निर्माण का खुले तौर पर समर्थन किया है। उन्‍होंने मंदिर निर्माण के विरोधियों से अपील की है कि वो इस राह में रोड़ा न अटकाएं। ऐसा इसलिए कि राम मंदिर करोड़ों भारतीयों के भावनाओं से जुड़ा सवाल है।

133 करोड़ हिंदुओं के आस्‍था का प्रतीक
जेडीयू के पवन वर्मा ने कहा कि भगवान राम दुनिया के सबसे पुराने धर्मों में से एक हिंदू धर्म के सबसे ज्‍यादा सम्मानित देवताओं में से एक है। भगवान राम 133 करोड़ हिंदुओं के लिए आस्‍था के प्रतीक हैं। उन्‍होंने मंदिर के विरोधियों से सवाल किया है आखिर वो बताएं कि अयोध्‍या में राम मंदिर क्‍यों नहीं बनना चाहिए ? राम मंदिर देश के हर नागरिक के लिए अराध्‍य देव से जुड़ा प्रश्‍न है। यह हिंदुओं के अराध्‍य देव के आदर्श मूल्‍यों की याद दिलाएगा। इसलिए मंदिर का विरोध करने वालों से अपील है कि वो मंदिर निर्माण में साथ दें। क्‍योंकि यह लाखों हिंदुओं की रुचि से जुड़ा है और राष्ट्रीय हित का विषय है। इस मामले का जितना जल्‍द हो समाधान होना चाहिए। हमारे पीछे रखा जाना चाहिए।
अब तक मंदिर बन जाना चाहिए था
हाल ही में संघ प्रमुख मोहन भागवत ने तीन दिवसीय व्‍याख्‍यानमाला के दौरान कहा था कि अयोध्या में राम मन्दिर का शीघ्र निर्माण होना चाहिए। उन्‍होंने विश्वास व्यक्त किया कि इससे हिंदुओं एवं मुस्लिमों के बीच तनाव खत्म हो जाएगा। भगवान राम को इमाम-ए-हिंद बताते हुए भागवत ने कहा कि वह देश के कुछ लोगों के लिए भगवान नहीं हो सकते लेकिन वह समाज के सभी वर्ग के लोगों के लिए भारतीय मूल्यों के एक आदर्श हैं। उन्होंने कहा कि एक संघ कार्यकर्ता, संघ प्रमुख और राम जन्मभूमि आंदोलन के एक हिस्से के तौर पर मैं चाहता हूं कि भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या में जल्द से जल्द भव्य राम मंदिर बनाया जाए। संघ के तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिन उन्होंने कहा कि अब तक यह हो जाना चाहिए था। भव्य राम मंदिर का निर्माण हिंदू-मुस्लिम के बीच तनाव की एक बड़ी वजह को खत्म करने में सहायक सा‍बित होगा। ऐसा होने पर मुस्लिमों की तरफ अंगुलियां उठनी हमेशाके लिए बंद हो जाएंगी।