19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जितेंद्र सिंह का बड़ा बयान, कहा-कश्मीर के अलगाववादी नेता 18 महीने के अंदर होंगे रिहा

अभी तक गिरफ्त में हैं अलगाववादी नेता और स्थानीय लोग कश्मीर से 370 हटाए जाने के बाद किया गया था गिरफ्तार जितेंद्र सिंह ने कहा जल्द होगी रिहाई

2 min read
Google source verification
jitendra-singh-1549121486.jpg

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में अलगाववादी नेताओं और स्थानीय लोगों की गिरफ्तारी को लेकर केंद्रीय राज्यमंत्री और बीजेपी नेता डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इन सभी लोगों को 18 महीने के अंदर रिहा कर दिया जाएगा। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल-370 हटाए जाने के बाद किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए सरकार ने कई अलगाववादी नेता और स्थानीय लोगों को गिरफ्तार कर लिया था।

यह भी पढ़ें-CM फडणवीस की पत्नी अमृता ने पीएम मोदी को बताया 'फादर ऑफ कंट्री', सोशल मीडिया पर हुईं ट्रोल

वहीं केंद्र शासित प्रदेश को राज्य बनाने वाले सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जल्द ही इस ओर भी काम किया जाएगा। इसे करने में 72 साल नहीं लगने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जैसे ही जम्मू-कश्मरी के हालात सामान्य होंगे वहां राज्य की स्थिति बहाल कर दी जाएगी।

जब उनसे जम्मू-कश्मरी में दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों को नौकरी देने के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हर राज्य और केंद्र शासित प्रदेश की नौकरी को लेकर अपनी नीतियां होती हैं। जम्मू-कश्मीर में भी उन्हीं नीतियों का पालन किया जाएगा। 370 पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के इस कदम से साफ हो गया है कि राष्ट्र विरोधी और अलगाववादी गतिविधियों के लिए देश में कोई जगह नहीं हैं।

यह भी पढ़ें-रामेश्‍वर उरांव का बड़ा बयान- 'कांग्रेस में एक ही गुट है, मैं सोनिया गांधी गुट का हूं'

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले जितेंद्र सिंह ने POK को लेकर बड़ बयान दिया था। उन्होंने कहा कि POK भारत का हिस्सा है और जल्द ही भारत में भौगौलिक रूप में शामिल हो जाएगा। यही बातें सोमवार को मोदी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दोहराई। उन्होंने भी कहा कि जल्द ही POK भारत का हिस्सा होगा।