scriptBJP की नई टीम के लिए नड्डा का नया फॉर्मूला! ‘एक व्यक्ति, एक पद’ के साथ Youth को तवज्जो | jp nadda will give preference to young leaders in bjp new team | Patrika News
राजनीति

BJP की नई टीम के लिए नड्डा का नया फॉर्मूला! ‘एक व्यक्ति, एक पद’ के साथ Youth को तवज्जो

BJP की नई टीम बनकर तैयार! जल्द हो सकती है घोषणा
JP Nadda की नई टीम में यूथ नेताओं को मिलेगा मौका!
‘BJP National Team में ‘एक व्यक्ति, एक पद’ पर होगा अमल’

Jul 09, 2020 / 03:20 pm

Kaushlendra Pathak

jp nadda will give preference to young leaders in bjp new team

बीजेपी की नई टीम की घोषणा जल्द।

नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( Coronavirus in india ) संकट के बीच भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) ने भविष्य की योजना पर करना शुरू कर दिया। बीजेपी की राष्ट्रीय टीम ( BJP National Team ) में बड़े बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ( BJP President JP Nadda ) ‘एक व्यक्ति, एक पद’ के सिद्दांत पर काम करने की योजना बना रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही इसकी घोषणा की जा सकती है। इसके अलावा नड्डा अपनी टीम में यूथ नेताओं ( Youth Leaders ) को भी मौका दे सकते हैं।
JP Nadda की ऐसी होगी नई टीम!

रिपोर्ट के मुताबिक, जेपी नड्डा नई टीम ( JP Nadda New Team ) में बड़े बदलाव कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि नई टीम में युवाओं को ज्यादा तवज्जो दिया जाएगा। इसके अलावा जो भी नेता संगठन में होंगे, वे सरकार ( Government ) में शामिल नहीं होंगे। ऐसा माना जा रहा है कि इस प्लान के तहत कुछ नेता जहां सरकार से संगठन में आ सकते हैं। वहीं, कुछ नेता संगठन से सरकार में जा सकते हैं। इसके अलावा, पार्टी के दिवंगत नेता नेता सुषमा ( Sushma Swaraj ), अनंत कुमार ( Anant Kumar ), अरुण जेटली ( Arun Jaitley ) और वरिष्ठ नेता वेंकैया नायडू ( Venkaiah Naidu ) की जगह अब नए चेहरे को मौक दिया जा सकता है। बताया जा रहा है बदलाव की कवायद शुरू हो चुकी है और जोर-शोर से इस पर काम चल रहा है। टीम की घोषणा जल्द ही की जा सकती है।
BJP राष्ट्रीय टीम की घोषणा जल्द

दरअसल, जेपी नड्डा ( JP Nadda BJP President ) को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने तकरीब चार महीने हो चुके हैं। लेकिन, उनकी टीम ( JP Nadda Team ) अब तक नहीं बनी है। ना ही किसी को कोई नई जिम्मेदारी दी गई। ऐसा माना जा रहा है कि इसमें बड़ा बाधाक कोरोना वायरस ( COVID-19 in India ) रहा। क्योंकि, नड्डा के बीजेपी अध्यक्ष बनते ही कुछ समय बाद इस महामारी ने देश में विकारल रूप धारण कर लिया और लॉकडाउन ( India Lockdown ) की घोषणा हो गई। जिसके कारण पूरी व्यवस्था ही चरमरा गई। वहीं, अब इन कामों में तेजी लाई जा रही है और संगठन को एक बार फिर सुचारू ढंग से चलाने की योजना बनाई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीजेपी राष्ट्रीय टीम ( BJP National Team ) का पूरा खाका तैयार हो गया है और अब जल्द ही इसकी घोषणा हो जाएगी। हाालंकि, पार्टी संविधान के अनुसार 33 फीसदी महिलाओं को जगह दिया जाएगा कि नहीं, इसके बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है। लेकिन, एक बात खुलकर सामने आ रही है कि युवा नेताओं को इस बार जरूर मौका दिया जाएगा। साथ ही एक व्यक्ति, एक पद पर जरूर काम किया जाएगा। अब देखना ये है कि नड्डा अपने नई टीम की घोषणा कब तक करते हैं।

Hindi News / Political / BJP की नई टीम के लिए नड्डा का नया फॉर्मूला! ‘एक व्यक्ति, एक पद’ के साथ Youth को तवज्जो

ट्रेंडिंग वीडियो