
नई दिल्ली। फिल्मों से राजनीति में आए कमल हासन ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि हम तमिलनाडु का विकास चाहते हैं। उसके के लिए उनकी पार्टी मक्कल निधि मय्यम और सुपरस्टार रजनीकांत एक साथ आ सकती हैं। बता दें कि हासन ने ये बातें मीडिया से बातचीत के दौरान कहीं।
क्या कहा कमल हासने ने
कमल हालन ने कहा कि मेरी और रजनीकांत की दोस्ती पिछले 44 सालों से चली आ रही है। तमिलनाडु की बेहतरी के लिए जरूरत पड़ी तो हम एक साथ आ सकते हैं।
मीडिया से बात करते हुए तमिल अभिनेता ने सुपरस्टार रजनीकांत की उस टिप्पणियों का भी समर्थन किया, जिसमें उन्होंने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी के शीर्ष पद पर आने पर हैरानी जताई थी। हासन ने कहा कि यह पलानीस्वामी की आलोचना नहीं बल्कि सच्चाई है।
रजनीकांत ने जताई सहमति
वहीं, हासन के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए रजनीकांत ने भी सहमति जाताई। तलाइवा ने कहा कि अगर तमिलनाडु में ऐसी स्थिति बनी तो मुझे और कमल को राज्य की भलाई के लिए साथ आना पड़ेगा। हम निश्चित तौर पर साथ आएंगे।
गौरतलब है कि बीते रविवार को रजनीकांत ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलानीस्वामी को लेकर कहा था कि उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा होगा की वह सीएम बन जाएंगे। रजनीकांत ने अन्नाद्रमुक के नेता के मुख्यमंत्री बनने पर बेहद आश्चर्य जताया और इसे चमत्कार बताया।
अन्नाद्रमुक की तीखी प्रतिक्रिया
रजनीकांत के बयान पर अन्नाद्रमुक ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पलानीस्वामी तुक्के से मुख्यमंत्री नहीं बने हैं। इसके पीछे उनकी कड़ी मेहनत है। अपनी मेहनत के बल पर वह तमिलनाडु के सीएम पद पर पहुंचे है।
Updated on:
20 Nov 2019 10:46 am
Published on:
20 Nov 2019 10:25 am

बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
