24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कपिल मिश्रा का विवादित ट्वीट-केजरीवाल हनुमान चालीसा पढ़ने लगे, अभी तो ओवैसी भी पढ़ेंगे

कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) ने केजरीवाल और ओवैसी पर बोला हमला ट्वीट कर कहा-दोनों पढ़ने लगेंगे हनुमान चालीसा पहले भी विवादित बयान दे चुके हैं कपिल मिश्रा

less than 1 minute read
Google source verification
kapil mishra

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव ( Delhi Assembly Election ) को अब बस कुछ ही दिन रह गए हैं। राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार में तेजी से जुटी हुई हैं। वहीं, नेताओं का एक दूसरे पर हमला जारी है। इस बीच बीजेपी उम्मीदवार कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) ने फिर से आम आदमी पार्टी पर हमला बोला है। आप पर निशाना साधते हुए उन्होंने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (aimim ) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को भी नहीं छोड़ा।

यह भी पढ़ें-कपिल मिश्रा का 'आप' पर हमला, बोले-'आम आदमी पार्टी का नया नाम मुस्लिम लीग होना चाहिए

दरअसल, दिल्ली के मॉडल टाउन से बीजेपी उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने आज एक ट्वीट किया। ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'केजरीवाल हनुमान चालीसा पढ़ने लगे हैं। अभी तो ओवैसी भी हनुमान चालीशा पढेंगे। ये हमारी एकता की ताकत है। ऐसे ही एक और इक्ठ्टा रहना। एक होकर वोट करना। हम सबकी एकता से 20% वाली वोट बैंक की गंदी राजनीति की कब्र खुदकर रहेगी।'

बात दें कि यह कोई पहली बार नहीं जब कपिल मिश्रा ने ऐसे विवादित बयान दिए हो। मिश्रा ने सोमवार को भी एक ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था, 'अरविंद केजरीवाल जिन्ना की राजनीति कर रहे हैं, आप का नया नाम मुस्लिम लीग होना चाहिए।'

यह भी पढ़ें-अनंत हेगड़े का महात्मा गांधी को लेकर विवादित बयान, स्वतंत्रता संग्राम को बताया ड्रामा

वहीं, दिल्ली चुनाव को भारत-पाकिस्तान का मुकाबला बताने वाले कपिल मिश्रा के ट्वीट पर भी काफी बवाल मचा था। चुनाव आयोग (Election Commission) ने इसे गंभीरता से लिया था। आयोग ने सीधे ट्विटर से कहा कि इसे तुरंत डिलीट किया जाए। इससे पहले दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी ने आयोग से इस पर कार्रवाई करने के लिए कहा था।