
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव ( Delhi Assembly Election ) को अब बस कुछ ही दिन रह गए हैं। राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार में तेजी से जुटी हुई हैं। वहीं, नेताओं का एक दूसरे पर हमला जारी है। इस बीच बीजेपी उम्मीदवार कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) ने फिर से आम आदमी पार्टी पर हमला बोला है। आप पर निशाना साधते हुए उन्होंने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (aimim ) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को भी नहीं छोड़ा।
दरअसल, दिल्ली के मॉडल टाउन से बीजेपी उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने आज एक ट्वीट किया। ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'केजरीवाल हनुमान चालीसा पढ़ने लगे हैं। अभी तो ओवैसी भी हनुमान चालीशा पढेंगे। ये हमारी एकता की ताकत है। ऐसे ही एक और इक्ठ्टा रहना। एक होकर वोट करना। हम सबकी एकता से 20% वाली वोट बैंक की गंदी राजनीति की कब्र खुदकर रहेगी।'
बात दें कि यह कोई पहली बार नहीं जब कपिल मिश्रा ने ऐसे विवादित बयान दिए हो। मिश्रा ने सोमवार को भी एक ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था, 'अरविंद केजरीवाल जिन्ना की राजनीति कर रहे हैं, आप का नया नाम मुस्लिम लीग होना चाहिए।'
वहीं, दिल्ली चुनाव को भारत-पाकिस्तान का मुकाबला बताने वाले कपिल मिश्रा के ट्वीट पर भी काफी बवाल मचा था। चुनाव आयोग (Election Commission) ने इसे गंभीरता से लिया था। आयोग ने सीधे ट्विटर से कहा कि इसे तुरंत डिलीट किया जाए। इससे पहले दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी ने आयोग से इस पर कार्रवाई करने के लिए कहा था।
Updated on:
04 Feb 2020 12:51 pm
Published on:
04 Feb 2020 12:48 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
