scriptKarnataka CM Basavaraj Bommai says Congress only lies to people | 'काँग्रेस सिर्फ झूठे वादे करके लोगों को मूर्ख बनाती है' - बसवराज बोम्मई | Patrika News

'काँग्रेस सिर्फ झूठे वादे करके लोगों को मूर्ख बनाती है' - बसवराज बोम्मई

locationनई दिल्लीPublished: Mar 22, 2023 02:32:20 pm

Submitted by:

Tanay Mishra

Basavaraj Bommai Attacks Congress: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने हाल ही में एक बार फिर काँग्रेस पर निशाना साधा है। बोम्मई ने काँग्रेस पर झूठे वादे करके लोगों को मूर्ख बनाने का आरोप लगाया है।

basavaraj_bommai_and_rahul_gandhi.jpg
Basavaraj Bommai

2024 लोकसभा चुनाव (2024 Lok Sabha ELection) में अभी एक साल से ज़्यादा का समय बाकी है, पर सियासी गलियारों में सभी दलों की हलचल तेज़ हो गई है। देश के दो सबसे बड़े राजनीतिक दल बीजेपी (BJP) और काँग्रेस (Congress) ने एक-दूसरे पर हमले तेज़ कर दिए हैं। हाल ही में कर्नाटक के मुख्यमंत्री (Chief Minister of Karnataka) बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) काँग्रेस के खिलाफ आक्रामक अंदाज़ में दिखे। कर्नाटक में इसी साल मई में विधानसभा चुनाव भी होने हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री बोम्मई ने काँग्रेस पर जमकर निशाना साधा। बोम्मई ने काँग्रेस पर झूठे वादे करने का आरोप भी लगाया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.