13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस MLA के रेप वाले बयान पर बवाल, स्मृति ईरानी बोलीं- लड़की हूं लड़ सकती हूं, जया बच्चन ने की कार्रवाई की मांग

कांग्रेस विधायक रमेश कुमार के महिलाओं पर की गई अभद्र टिप्पणी के बाद संसद में जमकर हंगामा हुआ। बीजेपी से लेकर अन्य पार्टी के नेता उनके बयान को शर्मनाक बता रहे हैं तो दिल्ली में एक एनजीओ ने उनके बयान पर मुकदमा तक दर्ज कराया है। कांग्रेस से विधायक केआर रमेश कुमार को बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं।

2 min read
Google source verification
Karnataka Congress MLA Kr Ramesh Kumar Rape Statemen Smriti Irani and Jaya Bachchan Demanded to Action

नई दिल्ली। कर्नाटक ( Karnataka ) विधानसभा में कांग्रेस के विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष केआर रमेश कुमार ( Ramesh Kumar ) के महिलाओं पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर शुक्रवार को संसद में जमकर बवाल मचा। लोकसभा से लेकर राज्यसभा तक इस मामले पर सांसदों ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई। बीजेपी सांसद स्मृति ईरानी ( Smriti Irani ) ने कांग्रेस विधायक के रेप वाले बयान को लेकर उनकी आलोचना की। वहीं सपा सांसद जया बच्चन ने तो उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग तक कर डाली। बता दें कि अभद्र टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस विधायक ने माफी मांग ली है।

एक तरफ भाजपा से लेकर अन्य पार्टी के नेता उनके बयान को शर्मनाक बता रहे हैं तो दिल्ली में एक एनजीओ ने उनके बयान पर मुकदमा तक दर्ज कराया है। यही नहीं विपक्षी पार्टी के सांसद कांग्रेस से विधायक केआर रमेश कुमार को पार्टी से बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं। महिला सांसदों ने रमेश कुमार के बयान पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है।

यह भी पढ़ेंः Karnataka: विधानसभा में कांग्रेस विधायक के बिगड़े बोल, जब रेप रोकना हो मुश्किल तो इसका आनंद लें

'लड़की लड़ सकती हूं' नारे से पहले हो बर्खास्तगी

बीजेपी सांसद स्मृति ईरानी ने लोकसभा में कांग्रेस विधायक की अभद्र टिप्पणी का कड़ा विरोध किया। उन्होंने कहा कि विधानसभा के अंदर कांग्रेस विधायक का दुष्कर्म पर दिया गया बयान बहुत ही शर्मनाक है। कांग्रेस को महिला सशक्तिकरण की बात नहीं करना चाहिए। यही नहीं कांग्रेस को अपने नारे 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' से पहले इस विधायक को बर्खास्त करना चाहिए।

MLA को सजा दे कांग्रेस

कांग्रेस विधायक के खिलाफ अन्य विपक्षी दलों के सांसदों का भी गुस्सा फूटा। समाजवादी पार्टी सांसद जया बच्चन ने रमेश कुमार के बयान को शर्मनाक बताया। उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी को ऐसे लोगों से निपटना चाहिए। जब इस मानसिकता के लोग सदन में होंगे तो बदलाव कैसे आएगा? हमें ऐसे लोगों को कड़ी से कड़ी सजा देकर एक उदाहरण पेश करने की जरूरत है।

महिलाओं पर ऐसी टिप्पणी का इतिहास

बीजेपी के सांसद अनिल बलूनी ने भी विधायक के बयान को शर्मसार करने वाला बताया। उन्होंने कहा कि ये कांग्रेस पार्टी का इतिहास रहा है। पार्टी नेता महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते आए हैं। खुद रमेश कुमार पहले भी इसी तरह का बयान दे चुके हैं।

यह भी पढ़ेँः Lakhimpur Kheri Case : राहुल गांधी ने लोकसभा में की गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे की मांग, बोले- क्रिमिनल है ये मंत्री


ये है पूरा मामला

कांग्रेस विधायक केआर रमेश कुमार ने कर्नाटक विधानसभा में चर्चा के दौरान बयान दिया कि कहावत है कि जब रेप को रोकना मुमकिन ना हो, तो लेट जाओ और इसका आनंद लो। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष बिल्कुल उसी स्थिति में थे। हैरानी करने वाली बात यह थी कि कुमार के इस बयान पर कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी भी ठहाके लगाते नजर आए।