
कर्नाटक की कुमारस्वामी सरकार पर संकट के बादल, इस्तीफा देने पहुंचे 11 विधायक
नई दिल्ली। Karnataka Crisis: कर्नाटक में कुमारस्वामी ( HD kumarswamy ) सरकार पर संकट गहरा गया है। कांग्रेस-जेडीएस ( Congress-JDS ) के 11 विधायक इस्तीफा देने विधानसभा पहुंचे हैं। इस्तीफे के पेशकश करने वाले विधायकों में 8 कांग्रेस के और 3 जेडीएस के बताए जा रहे हैं। हालांकि अभी स्पीकर विधानसभा में मौजूद नहीं हैं। आपको बता दें कि विधायकों के इस्तीफा देने की स्थिति में कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस के गठबंधन की सरकार अल्पमत में आ सकती है। सरकार को बहुमत में बने रहने के लिए 224 सीटों वाली विधानसभा में सरकार के पास 113 विधायकों को होना जरूरी है।
मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ( CM HD Kumarswamy) अभी अमरीका के दौरे पर हैं। ऐसे में उनकी अनुपस्थिति में उनकी सरकार पर बड़ा संकट छा गया है। आपको बता दें कि हाल ही में कांग्रेस के विजयनगर विधायक आनंद सिंह और गोकके विधायक राजेश जरकीहोली विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे चुके हैं, जिससे कर्नाटक सरकार की परेशानी बढ़ी है। इस्तीफा देने विधानसभा पहुंचे सभी विधायकों के फोन बंद बताए जा रहे हैं।
कर्नाटक में कुमारस्वामी की सरकार ( karnataka crisis ) को अभी एक साल भी पूरा नहीं हुआ है। दो विधायकों के इस्तीफे के बाद कर्नाटक में कांग्रेस के पास केवल 77 विधायक ही शेष बचे थे, ऐसे में 8 विधायकों के चले जाने से घटकर केवल 69 रह जाएगी। वहीं, सत्ताधारी दल जेडीएस के पास 37 विधायक हैं, जबकि 3 विधायकों के इस्तीफे के बाद यह संख्या केवल 34 रह जाएगी।
इसके साथ ही राज्य में मुख्य विपक्षी दल भारतीय जतना पार्टी के पास 105 विधायक हैं। ( Karnataka Crisis ) जबकि उसको बसपा और निर्दलीय एक-एक विधायक का भी साथ मिल सकता है।
Published on:
06 Jul 2019 02:18 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
