नई दिल्ली। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में एक हफते से भी कम समय बचा है। ऐसे में सभी राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। कांग्रेस व बीजेपी समेत सभी दल धुआंधार प्रचार में जुटे हैं। वहीं, कर्नाटक की राजनीति में महती भूमिका निभाने वाला तीसरा दल जेडीएस भी पीछे नहीं है। सोमवार को जनता दल (सेक्युलर) ने भी अपना घोषणापत्र जारी कर दिया।जनता दल (सेक्युलर) ने रविवार को चुनाव में अपना घोषणापत्र जारी कर प्रदेश में विकास कराने का दावा पेश किया। घोषणापत्र में जेडीएस ने कर्नाटक में एएमयू जैसा ही विश्वविद्यालय खोलने का वादा किया है।
घोषणापत्र की ये हैं बड़ी बातें —
1— घोषणापत्र में जेडीएस ने कहा है कि यदि उनकी सरकार बनती है तो ऑर्गन ट्रांसप्लांट का पूरा खर्चा सरकार उठाएगी।
2— इसके साथ ही जेडीएस नेता कुमारस्वामी ने राज्य में होमलैंड सुरक्षा की यूनिवर्सिटी खोलने का वादा किया है।
3 — युवाओं के वोकेशनल ऐजुकेसनल संस्थान, स्पोर्ट्स-फिटनेस व टूरिज्म की यूनिवर्सिटी खोलने का वादा किया गया है।
4 — घोषणापत्र में हुबली में कलस्टर स्कूल का वादा किया गया है।
5 — इसके साथ ही छोटे कारोबार को प्रोत्साहन देने की बात कही गई है।