30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कर्नाटक चुनाव: युवाओं को पीएम मोदी का संदेश- लोकतंत्र में हिंसा की जगह नहीं

सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने नमो ऐप के माध्यम से कर्नाटक राज्य में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

2 min read
Google source verification
modi

नई दिल्ली। कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार अंतिम चरण में है। ऐसे में चुनावी रण में मौजूद राजनीतिक दल मतदाताओं को लुभाने के भरसक प्रयास कर रहे हैं। इसी के चलते सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने नमो ऐप के माध्यम से राज्य में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कर्नाटक में बीजेपी की लहर चल रही है। ऐसे में हमारे कार्यकर्ता से लेकर वोटर तक सब जोश में हैं। जनता को देखकर ऐसा लगता है मानों उम्मीदवार नहीं, बल्कि वो खुद चुनाव लड़ रहे हैं। पीएम ने कहा कि कार्यकर्ताओं उत्साह का आलम यह है कि वो आॅनलाइन और आॅफलाइन हर तरह से चुनावी अभियान में जुटे हैं।

विपक्षियों पर किए कटाक्ष

विपक्षी पार्टियों पर कटाक्ष करते हुए मोदी ने कहा कि आज कुछ लोग टेक्नोलॉजी का विरोध कर रहे हैं। यहां तक कि ईवीएम और आधारकार्ड को लेकर भी तमाम तरह के सवालिया निशान लगाए जा रहे हैं। जबकि समय के साथ न चलना अपने आप को पीछे धकेलना है। मोदी ने कहा कि आज हमारे युवा दुनियाभर में देश का नाम रोशन कर रहे हैं। कॉमनवेल्थ गेम्स इसकी ताजा उदाहरण है। इस दौरान उन्होंने कर्नाटक के खिलाड़ियों की भी तारीफ की।

कर्नाटक चुनाव: जेडीएस ने घोषणापत्र किया जारी, दिया विकास का यह फार्मूला

कांग्रेस नेताओं को PM मोदी की फटकार, कर्नाटक के इन खास कुत्तों से देशभक्ति सीखने की दी सलाह

लोकतंत्र में हिंसा के लिए जगह नहीं

इस दौरान पीएम ने सियासी हिंसक घटनाओं का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में वाद-विवाद के अलावा किसी भी तरह की हिंसा के लिए कोई स्थान नहीं है। आज आलम यह है कि राष्ट्रवादी विचारधारा वाले लोगों की हत्या की जा रही है। पीएम ने कहा कि 1984 में इंदिरा गांधी से हुआ हत्याओं के यह सिलसिला देश के कई राज्यों में अपनी जड़ जमा चुका है। कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि उनको जनता ने 60 साल राज करने का मौका दिया, लेकिन वो देशवासियों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरे। विपक्ष के आरोपों को दरकिनार करते हुए पीएम ने कहा कि क्या देश में सारी बेरोजगारी पिछले 4 सालों में ही आ गई है।