2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कर्नाटक: बेल्लारी में बोले पीएम मोदी, कांग्रेसी अपनी जेबें भरते हैं, अब जनता देगी सजा

पीएम मोदी ने कहा कि सिद्धारमैया सरकार ने सिर्फ भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है। कांग्रेस नेताओ की जेबें भरी हुई हैं।

2 min read
Google source verification
Addressed bellary

बेल्लारी: कर्नाटक चुनाव प्रचार में जुटे प्रधानमंत्री नरेंद्र कलाबुर्गी के बाद बेल्लारी में रैली को संबोधित किया। यहां पीएम ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करती है। प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर कर्नाटक को लूटने, विकास कार्यों को अवरुद्ध करने, कमजोर वर्गों की उपेक्षा करने और खनन माफियाओं को शरण देने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि जिन्होंने बेल्लारी के लोगों को अपमान किया है उन्हें यहां की जनता सबक सिखाएगी।

'हमारी पार्टी ने देश को मुस्लिम राष्ट्रपति दिया'
कांग्रेस को दलित और महिला विरोधी बताते हुए पीएम ने अपनी सरकार के फैसलों के जनता के सामने रखा। उन्होंने कहा भाजपा दलितों, अल्पसंख्यकों और महिलाओं की पक्षधर है और महिलाओं तथा कर्नाटक को उसका हक देने के लिये कृतसंकल्प रही है। यही वजह है कि भाजपा ने अल्पसंख्यक एवं दलित राष्ट्रपति देश को दिए तथा कर्नाटक का संसद में प्रतिनिधित्व कर रही निर्मला सीतारमण को देश को पहला रक्षा मंत्री बनाया।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस का विरोध करने के लिए मोदी ने की कांग्रेसी नेता की तारीफ

सोनिया पर भी साधा निशाना
मोदी ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने सोनिया के बेल्लारी से चुनाव लड़ने का उदाहरण दिया और कहा पिछले चुनाव के दौरान उन्होंने क्षेत्र को तीन हजार करोड़ देने का वादा किया था लेकिन चुनाव के बाद अपने इस वादे को भूल गईं।

'जनता नहीं कांग्रेसियों की भर रही जेबें'
जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि राज्य की सिद्धारमैया सरकार ने सिर्फ भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है और आज जनता के हितों के लिए काम करने की बजाय सिर्फ कांग्रेस नेताओ की जेबें भरी हैं। इस पार्टी ने खनन माफियाओं को टिकट दिया है और अवैध खनन रोकने के जनता के सपने को चूरचूर किया है तथा अवैध खनन रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाया है।

'जनता को बदनाम करने वाले को सजा देनी होगी'
पीएम ने कहा कि बेल्लारी को देश और दुनिया में इस तरह से बदनाम किया गया है कि जैसे बेल्लारी में चोर रहते हैं। उन्होंने कहा कि यह बेल्लारी के हर नागरिक का अपमान है। बेल्लारी के हर नागरिक को उन्हें बदनाम करने वालों को सजा देनी है। उन्होंने कहा बेल्लारी को गौरवपूर्ण इतिहास रहा है। यहां कि जनता अपमान नहीं सह सकती है। विजयनगर साम्राज्य का हिस्सा रहे बेल्लारी के लोग हमेशा अत्याचारियों के खिलाफ खड़े रहे हैं।