
पिछले कुछ दिनों से देश में कर्नाटक का मुद्दा गरमाया हुआ है। वहीं, बुधवार को गोवा में कांग्रेस के 10 विधायकों के बीजेपी में शामिल होने से अचानक सियासी हलचल और तेज हो गई है।
सदन में इन दोनों मुद्दों को उछाला जा सकता है। लेकिन, उससे पहले संसद के बाहर कांग्रेस के नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन में यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी शामिल हुए। राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का यह प्रदर्शन कर्नाटक और गोवा की समस्या को लेकर है।
विरोध प्रदर्शन में TMC-SP-RJD भी शामिल
कांग्रेस पार्टी के इस विरोध प्रदर्शन में तृणमूल कांग्रेस ( TMC ), समाजवादी पार्टी ( Samajwadi Party ), NCP , राष्ट्रीय जनता दल ( RJD D ), सीपीआई एम ( cpim ) भी शामिल हुए।
सभी ने एक सुर में बीजेपी के खिलाफ हल्ला बोला है। सभी विपक्षी पार्टियों का कहना है कि कर्नाटक और गोवा में सियासी संकट के लिए बीजेपी जिम्मेवार है।
हालांकि, इस मामले को लेकर अभी तक BJP की ओर से कोई बयान नहीं आया है। लेकिन, कर्नाटक में सियासी संकट को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा था कि बीजेपी इसके लिए जिम्मेवार नहीं है। उन्होंने कहा था कि हमारी पार्टी ने विधायकों की खरीद-फरोख्त नहीं की है।
गौरतलब है कि कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस के 16 विधायक अब तक इस्तीफा दे चुके हैं। इनमें 13 कांग्रेस के और तीन जेडीएस के शामिल हैं।
इस इस्तीफे से कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस सरकार पर संकट के बादल छाए हुए हैं। हालांकि, मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ( HD Kumaraswamy ) ने कहा है कि उन्हें इस्तीफा देने की जरूरत नहीं है क्योंकि उनके पास बहुमत है।
मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका है। इधर, बुधवार को गोवा में कांग्रेस के 10 विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं। अब देखना यह है कि इस सियासी संकट का क्या परिणाम निकलता है?
Updated on:
11 Jul 2019 03:10 pm
Published on:
11 Jul 2019 11:47 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
