
कर्नाटक के मंत्री डीसी थम्मन बोले, 'काबिल हूं तो रखें, नहीं तो सीएम कुमारस्वामी मंत्रिमंडल से निकाल दें'
नई दिल्ली। कर्नाटक सरकार के भविष्य को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब राज्य मंत्रिमंडल में शामिल डीसी थम्मन ने मीडिया की ओर से पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा है कि अगर सरकार में दम है तो वो मुझे बर्खास्त करे। मीडिया की ओर से पूछे गए सवाल के जवाब में कर्नाटक सरकार में मंत्री थम्मन ने कहा कि ये निर्णय सीएम पर छोड़ दीजिए। अगर वो मुझे बर्खास्त करना चाहते हैं तो करें, मुझे कोई आपत्ति नहीं होगी।
मुझे नहीं चाहिए पद
डीसी थम्मन ने कहा कि मैं इस बात का इंतजार कर रहा हूं कि पार्टी के नेता और सीएम मुझे मंत्रिमंडल से बर्खास्त करें। अगर ऐसा होता है तो भी मुझे बुरा नहीं लगेगा। उन्होंने कहा कि अगर मैं सक्षम मंत्री हूं तो मंत्रिमंडल में बना रहूंगा। सीएम मुझे कैबिनेट में बनाए रखेंगे। अन्यथा मुझे कोई पद नहीं चाहिए। न हीं मैं सरकार पर बोझ बना रहना चाहता हूं।
कुछ दिनों के मेहमान हैं कुमारस्वामी
इससे पहले केंद्रीय मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा ने हाल ही में दावा किया था कि लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार गिर जाएगी। सीएम एचडी कुमारस्वामी बहुत कम दिनों के मेहमान हैं। उन्होंने कहा था कि केंद्र में नई सरकार बनते ही कुमारस्वामी सरकार का भी अंत हो जाएगा।
Updated on:
27 May 2019 03:20 pm
Published on:
27 May 2019 01:07 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
