28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कर्नाटक: आपस में भिड़ी दो एसयूवी कारें, 13 की मौत, तीन घायल

कर्नाटक में भीषण सड़क हादसा सड़क हादसे में 13 लोगों की गई जान दो एसयूवी के आपस में टकराने की वजह से हुआ हादसा

2 min read
Google source verification
raod_accident.jpg

नई दिल्ली। कर्नाटक में भीषण सड़क हादसा ( Road Accident ) हुआ है। सड़क हादसे में 13 लोगों की जान चली गई। वहीं, तीन लोग घायल हो गए हैं। हादसा गुरुवार-शुक्रवार की रात को मंगलुरु-बेंगलुरु राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ। जानकारी के मुताबिक हादसा दो एसयूवी के आपस में टकराने की वजह से हुआ।

यह भी पढ़ें-दिल्ली हिंसा में अफवाह फैलाने वाले युवक ने पुलिस के चंगुल से भागकर की आत्महत्या

पुलिस के मुताबिक, मारे गए लोगों में चार महिला और दो बच्चे शामिल हैं। दुर्घटना में तीन लोग घायल हैं, जबकि दोनों वाहनों के चालक मृतकों में शामिल हैं। तुमकूर के पुलिस अधीक्षक वामसी कृष्णा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह दुर्घटना कुनीगल के पास देर रात को एक बजे तब हुई, जब चार यात्रियों से भरी एसयूवी ने रोड डिवाइडर को पार करते हुए दूसरी एसयूवी को टक्कर मार दी।

बता दें कि जहां ये हादसा हुआ वह बेंगलुरु से 75 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। मारे गए 13 लोगों में से 10 तमिलनाडु के कृष्णागिरी के निवासी थे। इनमें चार पुरुष, चार महिला, चार वर्षीय बच्ची और एक साल का बच्चा भी शामिल हैं। सभी लोग राज्य के दक्षिण पश्चिम दक्षिण कन्नड़ जिले में स्थित धर्मस्थल तीर्थस्थान से वापस बेंगलुरु जा रहे थे।' मारे गए तीन अन्य पुरुष बेंगलुरु के थे, जो धर्मस्थल जा रहे थे।

यह भी पढ़ें-दिल्ली हिंसा और 7 सांसदों के निलंबन को लेकर राहुल गांधी ने संसद परिसर में किया विरोध प्रदर्शन,देखें VIDEO

पुलिस ने बताया, 'कृष्णागिरी के दो परिवारों के घायल तीन लोगों को इलाज के लिए तुमकूर और बेंगलुरु के बीच नेलमंगला के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा दोनों एसयूवी मालिकों के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज कर लिया गया है।