
सिद्धू ने की इमरान खान की तारीफ तो भड़के केंद्रीय मंत्री, जावड़ेकर बोले- ये लाफ्टर शो नहीं
नई दिल्ली। करतारपुर कॉरिडोर के शिलान्यास के मौके पर पाकिस्तान गए पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के बयान पर अब भारत में विवाद हो रहा है। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर कहा कि ये कोई सिद्धू के हंसी मजाक या लाफ्टर चैलेंज का हिस्सा नहीं है। सीमा पर पाकिस्तान हर तरह की आतंकी गतिविधियों में शामिल रहता है, ऐसे में हमें सावधान रहने की जरुरत है। इसके साथ ही देश में सिद्धू द्वारा पाकिस्तानी पीएम इमरान खान की तारीफ करने की भी आचोलना हो रही है।
इमरान के तारीफ की नहीं थी जरुरत: जावड़ेकर
बीजेपी नेता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि भारत-पाक संबंध कोई लाफ्टर शो नहीं है। नवजोत सिंह सिद्धू ने इमरान खान की जितनी तारीफ की,उसकी कोई जरूरत नहीं थी। उन्होंने कहा कि सिद्धू ने पाकिस्तान यात्रा के दौरान कई घरेलू मुद्दों की चर्चा भी कि है, जो सरासर गलत था
हिंन्दुस्तान जीवे, पाकिस्तान जीवे, मेरा यार इमरान जीवे: सिद्धू
बता दें कि पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने करतारपुर कॉरिडोर के शिलान्यास कार्यक्रम में पाकिस्तानी पीएम इमरान खान के शान में खूब कसीदे पढ़े हैं। उन्होंने अपने शायरों वाले अंदाज में कहा कि हिंन्दुस्तान जीवे, पाकिस्तान जीवे, मेरा यार इमरान जीवे। इसके साथ सिद्धू ने कहा कि करतारपुर कॉरिडोर दिलों के दरवाजे खोलने वाला है। मैं इमरान खान का शुक्रिया अदा करता हूं। जब भी करतारपुर साहिब का नाम लिखा जाएगा, पहले पन्ने पर और पहले हर्फ पर इमरान का नाम लिखा जाएगा।
पाकिस्तान से चुनाव लड़ें सिद्धू तो जीत पक्की: इमरान
ऐसा नहीं है कि सिर्फ सिद्धू ने ही इमरान की तारीफ की है, खुद पाकिस्तानी पीएम ने भी सिद्धू के लिए खूब बड़ी बड़ी बातें की हैं। उन्होंने मंच से कहा कि मैं भारत से आए लोगों को स्वागत करता हूं। इमरान ने पंजाब सरकार में मंत्री और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू को विशेष धन्यवाद दिया। इमरान ने कहा कि सिद्धू पाकिस्तान में दोस्ती और अमन चैन का पैगाम लेकर आए। अपने क्रिकेटर मित्र सिद्धू की तारीफ करते हुए पाक पीएम ने कहा कि उनकी लोकप्रियता का आलम यह है कि अगर पाकिस्तान से भी चुनाव लड़ें तो वह यहां से भी जीत जाएंगे।
Published on:
28 Nov 2018 06:53 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
