8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केसरिया वीरता की निशानी है, इसको लेकर राजनीति हो रही है

सरकार ने भले ही पर्यटन के लिए कम बजट दिया है लेकिन यदि गाइड्स के पास सीएम से अच्छा कोई आइडिया हो तो लेकर आएं। सरकार उनके आइडिया पर काम करेगी।

2 min read
Google source verification
guide

केसरिया वीरता की निशानी है, इसको लेकर राजनीति हो रही है

जयपुर। परिवहन व सैनिक कल्याण मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि राजस्थान का इतिहास गौरवशाली रहा है। केसरिया वीरता की निशानी है, इसको लेकर राजनीति की जा रही है। चुनाव के समय मुद्दे कुछ और होते हैं। चुनाव के बाद मुद्दे कुछ और हो जाते हैं। यह बात शुक्रवार को मुख्य अतिथि खाचरियावास ने टूरिस्ट गाइड्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के 22वें वार्षिक राष्ट्रीय अधिवेशन में कहीं। खाचरियावास ने कहा कि सरकार ने भले ही पर्यटन के लिए कम बजट दिया है लेकिन यदि गाइड्स के पास सीएम से अच्छा कोई आइडिया हो तो लेकर आएं। सरकार उनके आइडिया पर काम करेगी। टूरिस्ट गाइड्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट संजय शर्मा ने कहा कि टूरिज्म को लेकर कोई राष्ट्रीय पॉलिसी नहीं है। ऐसे में पर्यटन को ज्यादा महत्व नहीं मिल पा रहा है। फेडरेशन ऑफ टूरिस्ट गाइड्स जयपुर के प्रेसिडेंट जितेंद्र एस शेखावत ने कहा कि पिंकसिटी में लपको, सफाई, कम बजट आदि की समस्या है। इसे दूर किया जाना चाहिए। इस दौरान खाचरियावास ने अतुल्य भारत बुक भी लॉन्च की।

गाइड जो बात बता दें वह किस्सा बन जाता है
खाचरियावास ने गाइड्स पर चुटकी लेते हुए कहा कि गाइड्स जो बता दें वह किस्से बन जाते हैं। पर्यटको के लिए वही सही होता है जो गाइड बताते हैं। कई बार जानकारी नहीं होने पर गलत इतिहास बताया जाता है। ऐसे में गाइड्स को ज्यादा से ज्यादा जानकारी होना जरूरी है।
बातों से बंदूक व तलवार नहीं चलती
खाचरियावास ने कहा कि बातों से बंदूक व तलवार नहीं चलती है। पहले के लोग धरती मां के लिए लड़ते थे। गोविन्द देवजी, एकलिंंगजी आदि ऐतिहासिक स्थान हंै। यहां पर सभी धर्मों व जातियों के लोग सैकड़ो वर्षों से सौहार्द से रहते आ रहे हैं। कई बार वे राजनीति का शिकार हो जाते हैं।

राजस्थान में है कमजोर एक्ट
पचास वर्षों से गाइड का कार्य कर रहे दौलत सिह राजावत ने बताया कि राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, गोवा, पांडिचेरी में पर्यटन एक्ट है लेकिन राजस्थान में कमजोर एक्ट बनाया गया है। इस एक्ट के तहत यदि कोई फर्जी गाइड पकड़ा जाता है तो उसे थाने से ही जमानत मिल जाती है। ये गलती वह तीन बार दौहराता है तो उसे सजा का प्रावधान है वह भी कुछ ही माह की होती है। राजावत ने कहा कि इस एक्ट को मजबूत बनाने को लेकर प्रयास किए जाने चाहिए।