9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राज्यसभा में बोले खरगे- अधीर रंजन चौधरी को छोटे से मामले में बेवजह निलंबित किया गया

Loksabha: अधीर रंजन चौधरी को लोकसभा से निलंबित करने के मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सरकार को जमकर घेरा और सरकार पर जमकर निशाना साधा।

less than 1 minute read
Google source verification
 Kharge said in Rajyasabha  LoP was suspended in small matter

मॉनसून सत्र के आखिरी दिन राज्यसभा में भारी हंगामा देखेने को मिला। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने लोकसभा में नेता विपक्ष अधीर रंजन चौधरी के निलंबन का मामला उठाया। उन्होंने सभापति जगदीप धनखड़ से कहा कि अधीर रंजन को छोटे से मामले में निलंबित कर दिया गया। लोकसभा में विपक्ष के नेता ने नीरव मोदी इसलिए कहा था क्योंकि नीरव का मतलब शांत, मौन है।

प्रधानमंत्री को लेकर दिया था विवादित बयान

बता दें कि गुरुवार को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान अधीर रंजन चौधरी ने अपने संबोधन में महाभारत के एक संदर्भ का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री के खिलाफ टिप्पणी की थी। जिस पर भाजपा सांसदों ने कड़ा विरोध किया। अधीर ने जब प्रधानमंत्री को लेकर विवादित टिप्पणी की। उस वक्त प्रधानमंत्री मोदी भी सदन में मौजूद थे। इसी के चलते प्रहलाद जोशी ने अधीर रंजन के खिलाफ निलंबन प्रस्ताव पेश किया। फिलहाल यह मामला विशेषाधिकार समिति के पास भेजा गया है, तब तक अधीर रंजन चौधरी सदन से निलंबित रहेंगे।


कांग्रेस इस मुद्दे पर जाएगी कोर्ट

इस मुद्दे पर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने अधीर रंजन का पक्ष लिया। उन्होंने लोकसभा के नेता विपक्ष के निलंबन को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि यह संविधान के अनुच्छेद 105(1) का खुला उल्लंघन है। इसका लोकतंत्र और संसद में बोलने की आजादी और विधायिका पर असर होगा। मनीष तिवारी ने संकेत दिए कि पार्टी इस मामले में कोर्ट जाएगी।

ये भी पढ़ें कांग्रेस विधायक का विवादित बयान, राहुल गांधी के लिए कही ऐसी बात, मच गया बवाल