नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार की सियासत भी गर्म होती जा रही है। बिहार में महागठबंधन की ओर से आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को सीएम के चेहरे के तौर पर पेश किया जाने लगा है। बिहार की कड़वा विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक शकील अहमद खान से जब पूछा गया कि क्या कांग्रेस तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर स्वीकार करेगी तो उन्होंने कहा, ‘अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। हमारी प्राथमिकता बिहार में जीतना है।