
कर्नाटक किंग कुमारस्वामी, राहुल से 3 बजे और सोनिया से 4 बजे करेंगे दो टूक बात
नई दिल्ली। कर्नाटक में नई सरकार का गठन 23 मई को होना है। इससे पहले आज कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन के नेता कुमारस्वामी नई दिल्ली पहुंचकर अहम मुद्दों पर अंतिम निर्णय लेंगे। जानकारी के मुताबिक कुमारस्वामी 3 बजे राहुल गांधी से और 4 बजे यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे। इस दौरान सभी अहम मुद्दों को अंतिम रूप भी दिया जाएगा। साथ ही सरकार गठन के अवसर को विपक्ष का मेगा शो साबित करने को लेकर भी विचार विमर्श करेंगे। आपको बता दें कि बेंगलूरु से चलने से पहले कुमारस्वामी सरकार के गठन की शर्तों को लेकर कांग्रेस के नेताओं को साफ संकेत दे चुके हैं। इससे साफ हो गया है कि नई दिल्ली में आज ही सभी मुद्दों को अंतिम रूप दे दिया जाएगा।
डिप्टी सीएम और मंत्रियों पर फैसला अहम
रविवार को कांग्रेस और जेडीएस के बीच यह फैसला हुआ था कि कुल 34 मंत्री शपथ लेंगे। दोनों के बीच मंत्रियों को लेकर 20-13 के फार्मूले पर सहमति बनी थी। लेकिन डिप्टी सीएम एक या दो सहित मंत्रियों के विभागों को लेकर फैसला अभी तक नहीं हो पाया है। डिप्टी सीएम को लेकर मामला ज्यादा तूल पकड़ चुका है। डिप्टी सीएम के लिए जी परमेश्वर का नाम चर्चा में है। लेकिन कर्नाटक के कद्दावर नेता और पार्टी के हीरो डीके शिवकुमार की दावेदारी सबसे मजबूत बताई जा रही है। बताया तो यहां तक जा रहा हे कि डीके शिवकुमार और कुमारस्वामी के भाई के बीच इस बात को लेकर रविवार को तीखी नोकझोंक भी हुई है। उसके बाद कर्नाटक में दो डिप्टी सीएम का मुद्दा भी उठ चुका है। हालांकि जेडीएस ने इस बात से इनकार किया है। इसके बावजूद इस बात की भी संभावना है कि जेडीएस अपने कोटे से भी एक डिप्टी सीएम का दावा कर दे। इसके साथ ही मंत्रियों का कोटा तय होने के बाद उनके विभागों के आवंटन का मामला अटका पड़ा है, जिस पर राहुल और सोनिया से मुलाकात के दौरान अंतिम रूप दिया जाएगा।
बड़े विभागों पर कांग्रेस ने दावा ठोका
सीएम का पद एचडी कुमारस्वामी को देने के बाद कांग्रेस अब बारगेन के मूड में आ गई है। हालांकि चुनाव परिणाम आने के तत्काल बाद कांग्रेस ने बिना शर्त समर्थन दिया था, लेकिन कांग्रेस ने अब अपने पत्ते खोलने शुरू कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि कुमारस्वामी अपने पास वित्त मंत्रालय भी रखना चाहते हैं। ऐसे में कांग्रेस ने गृह, ऊर्जा, पीडब्लूडी, शिक्षा, स्वास्थ्य, आबकारी, शहरी विकास जैसा अहम मंत्रालय के साथ विधानसभा स्पीकर जैसे पदों पर दावा कर दिया है। यही कारण है कि विभागों के बंटवारे के मुद्दे पर अंतिम फैसला अभी तक नहीं हो पाया है। अब इस मामले में कुमारस्वामी खुद राहुल और सोनिया से मिलकर इस पर अंतिम मुहर लगाएंगे। विभागों के बंटवारे को लेकर तकरार को देखते हुए बेंगलूरु से चलने से पहले कुमारस्वामी ने अपने स्टैंड को लेकर कांग्रेस हाईकमान को साफ संकेत दे दिए हैं। इसके जवाब में लोकसभा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी बयान दिया है कि कांग्रेस एक राष्ट्रीय पार्टी है और इसको देखते हुए कैबिनेट का गठन होना चाहिए।
न्यूतम साझा कार्यक्रम होगा सरकार का आधार
आपको बता दें कि मीडिया से बातचीत में एचडी कुमारास्वामी ने कहा है कि कांग्रेस और जेडीएस के बीच सरकार चलाने को लेकर एक न्यूनतम साझा कार्यक्रम होगा। हालांकि बारी-बारी से सीएम बनने के फॉर्मूले को सिरे से खारिज कर दिया है। दोनों एक गठबंधन समन्वय समिति का गठन करने के लिए भी सहमत हुए हैं। वहीं कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जी परमेश्वर ने बेंगलुरु में संवाददाताओं से कहा कि हमारे सीएलपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया, मैं खुद और डीके शिवकुमार सोमवार को दिल्ली के लिए रवाना होंगे और सरकार गठन की प्रक्रिया के बारे में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी से बातचीत करेंगे। चर्चा ये भी है कि जी परमेश्वर के डिप्टी सीएम बनने की स्थिति में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष का पद डीके शिवकुमार को दिया जा सकता है।
Published on:
21 May 2018 12:03 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
