10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेज प्रताप यादव ने दी राजनीति छोड़ने की धमकी, बोले- मम्मी डांटती है और लोग जोरू का गुलाम कहते हैं

तेज प्रताप यादव ने पोस्ट के अंत में लिखा ,मेरे शुभचिंतकगण, यदि यही स्थिति बनी रही तो मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि अब मैं राजनीति नहीं करूंगा । राजनीति वही लोग करेंगे जो मेरी छवि को धूमिल कर रहे हैं ।

2 min read
Google source verification

image

Chandra Prakash Chourasia

Jul 02, 2018

Tej Pratap Yadav

तेज प्रताप यादव ने दी राजनीति छोड़ने की धमकी, बोले- मम्मी डांटती है और लोग जोरू का गुलामा कहते हैं

नई दिल्ली। बिहार के पूर्व मंत्री और आरजेडी चीफ लालू यादव ने बेटे तेज प्रताप ने एकबार फिर खुलेआम राजनीति से सन्यास लेने की धमकी दी है। तेजप्रताप ने ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर एक भावुक पोस्ट लिखा है। तेजस्वी ने अपना दर्द बताते हुए लिखा है कि उन्हें मम्मी राबड़ी देवी डांटती है। इतना ही नहीं उन्हें उनके विधानसभा क्षेत्र में जोरू का गुलामा कहा जाता है।

ओम प्रकाश यादव औ सुबोध राय बर बसरे

तेजप्रताप ने फेसबुक पर लिखा है कि ' मेरे शुभचिंतकगण, जैसा कि आप सभी को ज्ञात है कि कल मैं अपने विधान सभा क्षेत्र महुआ में टी-पार्टी के जरिये कार्यकर्ताओं की समस्या सुनकर उसे हल करने हेतु महुआ गया था। आपको सुनकर हैरानी होगी कि यहां सभी कार्यकर्ता सिर्फ-और-सिर्फ एक-ही समस्या लेकर आए । जानना चाहेंगे कि वो समस्या क्या थी ? वो समस्या थी 'ओम प्रकाश यादव उर्फ भुट्टू एवं विधान पार्षद सुबोध राय' की शिकायत। सभी कार्यकर्ताओं का कहना था कि हमें आप से कोई शिकायत नहीं । हम सभी जानते हैं कि आप बहुत अच्छे हैं किन्तु 'ओम प्रकाश यादव एवं सुबोध राय' आपके खिलाफ गलत-गलत अफवाह उड़ाकर आपकी छवि को धूमिल कर रहे हैं ।'

मुझे जोरू का गुलाम कहा जाता है: यादव

आरजेडी नेता ने आगे लिखा कि लोगों ने उन्हें बताया कि ये दोनों उन्हें 'पागल' और 'सनकी' बताते हैं । यहां तक कि अब तो वे लोग उन्हें 'जोरू का गुलाम' बताते हैं और कहते हैं कि तेज प्रताप तो नाम के विधायक है । तेज प्रताप को कुछ भी नहीं आता है । इसके साथ और भी ऐसे-ऐसे शब्द हैं जो वह नहीं बता सकते हैं । उन्होंने कहा कि लोगों ने उन्हें यह भी कहा कि इन झूठे अफवाहों के कारण आपका क्षेत्र खराब हो रहा है । इसलिए इन 'दोनों आस्तीन के सांपों' को अपने क्षेत्र से बाहर कीजिए ।

'मुझे ही डांटती है मम्मी'

यादव ने आगे लिखा ,'मैंने भी अपने कार्यकर्ताओं से यही कहा कि मैं भी अपने मम्मी-पापा को बहुत बार बता चूका हूं कि 'ओम प्रकाश यादव उर्फ भुट्टू एवं सुबोध राय' मेरे बारे में गलत-गलत अफवाह फैलाकर मुझे बदनाम कर मेरी छवि धूमिल कर रहे हैं लेकिन मम्मी मेरी एक नहीं सुनती है और उल्टा मुझे ही डांट सुनना पड़ता है जिसके कारण मैं बहुत-ही प्रेशर में रहता हूं । अब आप ही बताएं कि क्या इतने' प्रेशर में राजनीति हो सकती है । उन्होंने यह भी लिखा, 'मुझमें अदम्य साहस एवं क्षमता है जिससे मैं इन 'कीड़े-मकौड़े' को चुटकी में मसल सकता हूं किन्तु मेरा पैर अपनों के कारण रुक जाता है ।'

नहीं करूंगा राजनीति: तेजप्रताप

राजद नेता ने अंत में लिखा ,मेरे शुभचिंतकगण, यदि यही स्थिति बनी रही तो मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि अब मैं राजनीति नहीं करूंगा । राजनीति वही लोग करेंगे जो मेरी छवि को धूमिल कर रहे हैं । अब ओम प्रकाश यादव उर्फ भुट्टू ही महुआ से चुनाव लड़ेगा और विधायक और फिर मंत्री बनेगा ।'

तेजप्रताप के राजनीति से सन्यास और राबड़ी देवी के खिलाफ लिखा गया फेसबुक पोस्ट कुछ देर बाद हटा दिया गया। इसके बाद एक अन्य पोस्ट में उन्होंने दावा किया है कि उनका फेसबुक अकाउंट बीजेपी ने हैक कर लिया था।