
जब फिसली गिरिराज सिंह की जुबान, तो कहा- 'मोदी जी ने सेना को गाली दी'
नई दिल्ली। अपने विवादित बयानों के लिए मशहूर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ( Giriraj Singh ) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें विपक्षी पार्टियों को घेरने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ने वाले गिरिराज पीएम मोदी ( Narendra Modi ) पर ही बरसते दिख रहे हैं।
गिरिराज सिंह बेगूसरायलोकसभा सीट से सीपीआई ( CPI ) उम्मीदवार कन्हैया कुमार ( Kanhaiya Kumar ) के खिलाफ चुनाव लड़े रहे हैं। वोटिंग खत्म होने के बाद वो मीडिया से बात कर रहे हैं। इसी दौरान उनकी जुबान फिसल गई और राहुल गांधी को घेरने की बजाए गिरिराज ने मोदी सरकार पर ही सवाल दागना शुरु कर दिया। उन्होंने कहा कि जब से मोदी जी की सरकार बनी है... मोदी जी ने आतंकवाद का समर्थन किया है... मोदी जी ने सेना को गाली दी है। गलती का एहसास होने पर सिंह ने कहा कि कांग्रेस के राज में पूरे देश में पहले विस्फोट होता था, जिसे मोदी जी ने सिर्फ कश्मीर को 2-3 जिलों में घुसेड़ दिया है।
Updated on:
02 May 2019 10:38 pm
Published on:
02 May 2019 10:32 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
