scriptबीजेपी ने दिल्ली में घोषित किए 4 उम्मीदवार, हर्षवर्धन और मनोज तिवारी को मिला टिकट | Lok Sabha Election 2019 bjp releases list of 7 candidates with delhi | Patrika News

बीजेपी ने दिल्ली में घोषित किए 4 उम्मीदवार, हर्षवर्धन और मनोज तिवारी को मिला टिकट

locationनई दिल्लीPublished: Apr 22, 2019 07:32:21 am

Submitted by:

Chandra Prakash

बीजेपी ने जारी की 7 उम्मीदवारों की एक और सूची
दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के 4 उम्मीदवारों का भी ऐलान
नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से मनोज तिवारी होंगे प्रत्याशी

Lok Sabha Election 2019
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव ( Lok Sabha Election 2019 ) के लिए आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन की चर्चा खत्म होने के बाद बीजेपी ( BJP ) ने अपना पत्ता खोल दिया है। नामांकन दाखिल करने की तारीख खत्म होने से सिर्फ दो दिन पहले बीजेपी ने एक और लिस्ट जारी कर सात उम्मीदवारों की घोषणा की। जिसमें दिल्ली के चार प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं। बीजेपी ने दिल्ली से मौजूदा सभी चार सांसदों का टिकट बरकरार रखा है।
अभिनंदन को लेकर पीएम के बयान पर बरसे उमर, मोदी और चुनाव आयोग को सुनाई खरी-खरी

https://twitter.com/ANI/status/1119965396990185472?ref_src=twsrc%5Etfw

किसको कहां से मिला टिकट

लंबे इंतजार ने बाद बीजेपी चांदनी चौक लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से मनोज तिवारी, वेस्ट दिल्ली से प्रवेश वर्मा और साउथ दिल्ली से रमेश बिधूड़ी को टिकट दिया है। हालांकि बीच हुई तीन सीटों पर अबतक उम्मीदवारों का ऐलान नहीं हुआ है। वहीं दूसरी ओर से आम आदमी पार्टी और कांग्रेस सोमवार को अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर सकती हैं। खबर है कि कांग्रेस की ओर से पूर्व सीएम शीला दीक्षित चांदनी चौक से मैदान में होंगी।

अमित शाह की सीट पर बनेगा रिकॉर्ड, पीएम, राज्यपाल और वित्त मंत्री डालेंगे वोट

एमपी, यूपी और पंजाब के भी नाम

रविवार शाम आई बीजेपी की लिस्ट में तीन अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के नाम भी शामिल हैं। जिसमें मध्य प्रदेश के इंदौर से शंकर लवानी, पंजाब के अमृतसर से केंद्रीय हरदीप पुरी और उत्तर प्रदेश के घोषी से हरिनारायण राजभर को बीजेपी ने मैदान में उतारा है।

Indian Politics से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download patrika Hindi News App.

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो