13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देवास—शाजापुर लोकसभा में दोपहर 3 बजे तक 63 प्रतिशत से ज्यादा मतदान

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 13 मई को देवास-शाजापुर लोकसभा सीट के लिए मतदान जारी है। दोपहर ३ बजे तक लोकसभा सीट पर 63 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हो चुका था। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 13 मई को देवास-शाजापुर लोकसभा सीट के लिए मतदान जारी है। दोपहर ३ बजे तक लोकसभा सीट […]

2 min read
Google source verification
Lok Sabha elections 2024

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 13 मई को देवास-शाजापुर लोकसभा सीट के लिए मतदान जारी है। दोपहर ३ बजे तक लोकसभा सीट पर 63 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हो चुका था।

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 13 मई को देवास-शाजापुर लोकसभा सीट के लिए मतदान जारी है। दोपहर ३ बजे तक लोकसभा सीट पर 63 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हो चुका था। सूरज की तपिश भी मतदाताओं का उत्साह कम नहीं कर सकी। हालांकि शाजापुर और आगर जिले में कुछ जगह मतदान का बहिष्कार हुआ लेकिन अन्य जगह मतदान की रफ्तार लगातार बनी रही।

गोपीपुर और लोढ़ाखेड़ी में मतदान का बहिष्कार

देवास लोकसभा के शाजापुर विधानसभा के मतदान केंद्र क्रमांक 65 ग्राम गोपीपुर और मतदान केंद्र क्रमांक 64 ग्राम लोढ़ाखेड़ी के ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव के लिए मतदान का बहिष्कार किया है।
दोपहर 12 बजे तक एक भी ग्रामीण ने यहां वोट नहीं डाला। मतदान केन्द्रों के बाहर ग्रामीण इकट्ठा होकर नारेबाजी भी कर रहे हैं।
मतदान के बहिष्कार की जानकारी लगने पर जनपद पंचायत सीईओ ने भी ग्रामीणों से चर्चा की, लेकिन वे वोट डालने के लिए तैयार नहीं हुए। ग्रामीणों ने बताया नर्मदा परियोजना से इन दोनों गांवों को वंचित किया गया, इसके अलावा पहले भी चीलर डेम से निकलने वाली नहरों का लाभ भी हमें नहीं मिला। आसपास के गांवों को इन दोनों योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है, इन दोनों गांवों को भी लाभ मिलें। इसके अलावा दूसरी समस्या सड़क को लेकर है। लोहरवास से गोपीपुर तक सड़क है, लेकिन अधिकांश ग्रामीणों की जमीन दूसरे छोर पर है, वहां जाने के लिए सड़क नहीं है। सड़क न होने से आवागमन की परेशानी है। बच्चों को पढ़ाई के लिए एक किलोमीटर पेदल चलना पड़ता है या उन्हें मोटरसाइकिल से छोड़ना पड़ता है। इन दोनों समस्याओं के निराकरण तक हम वोट नहीं डालेंगे ।

दो मशीन बदली

शुजालपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 13 मंगलाज में मांकपोल के दौरान गड़बड़ी आने पर कंट्रोल यूनिट बदली गई। इसी प्रकार मतदान केंद्र क्रमांक 127 धतुरिया पर भी मांकपोल के दौरान गड़बड़ी सामने आने पर बैलेट यूनिट को बदल गया।