
लोकसभा का पहला सत्र 6 जून से संभव, जुलाई में पूर्ण बजट हो सकता है पेश
नई दिल्ली। 17वीं लोकसभा का पहला सत्र 6 जून से 15 जून के बीच होने के आसार है। 30 मई को नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। सूत्रों के मुताबिक इसके बाद बजट सत्र होगा और नई सरकार द्वारा पूर्ण बजट 10 जुलाई को पेश किया जा सकता है। पहले सत्र के एजेंडे में सबसे पहले सदस्यों द्वारा शपथ ग्रहण की प्रक्रिया शामिल होगी, जिसके लिए दो दिन की समयावधि आवंटित किए जाने की उम्मीद है। शपथ ग्रहण प्रोटेम स्पीकर द्वारा करवाया जाएगा। संसद के निचले सदन में एक अस्थायी स्पीकर को लोकसभा में निर्वाचित होने के वरिष्ठता के आधार पर नियुक्त किया जाता है।
30 मई को कई सांसद भी ले सकते हैं मंत्री पद की शपथ
इस लिहाज से पद के लिए सबसे ज्यादा योग्य संतोष कुमार गंगवार और मेनका गांधी हैं, जो लोकसभा के लिए आठ बार चुने गए हैं। हालांकि अगर इन्हें 30 मई को मंत्री बनाया जाता है तो फिर ये प्रोटेम स्पीकर के पद के लिए योग्य नहीं होंगे। उसके बाद वरिष्ठता के आधार पर भाजपा के वीरेंद्र कुमार, समाजवादी पार्टी के मुलायम सिंह यादव आते हैं, दोनों सातवीं बार लोकसभा के लिए चुने गए हैं।
11 जून को राष्ट्रपति का भाषण
सूत्रों के मुताबिक 10 जून को स्पीकर के लिए चुनाव संभव होगा। 11 जून को, राष्ट्रपति संभवत अपना भाषण देंगे और सत्र के बाकी बचे दिनों में राष्ट्रपति के संबोधन पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान बहस होने की संभावना है जिसका प्रधाानमंत्री जवाब देंगे।
Published on:
27 May 2019 09:39 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
