26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राहुल गांधी के ऐलान पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर फंसी मधु किश्वर, मचा सियासी घमासान

लोकसभा चुनाव से पहले जारी बयानीबाजी और मुबाहिसों के दौर में सामाजिक कार्यकर्ता मधु किश्वर के बयान से राजनीतिक घमासान खड़ा गया है।

2 min read
Google source verification
Rahul Gandhi to visit Jaipur again on January 30th

Rahul Gandhi to visit Jaipur again on January 30th

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले जारी बयानीबाजी और मुबाहिसों के दौर में सामाजिक कार्यकर्ता मधु किश्वर के बयान से राजनीतिक घमासान खड़ा गया है। मंगलवार को मधु किश्वर की ओर से सोशल मीडिया पर किए गया एक ट्वीट बहस का विषय बन गया। दरअसल, इस ट्वीट में मधु ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की ओर किए जा रहे वादों पर जबरदस्त टिप्पणी कर दी।

यह खबर भी पढ़ें— कश्मीर: अनंतनाग में आतंकी हमला, 2 सीआरपीएफ जवान समेत 5 घायल

यह खबर भी पढ़ें— भाजपा ने वंशवाद को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना, राहुल के बाद पार्टी का अगला अध्यक्ष कौन?

सभी व्यस्कों के लिए फ्री सेक्स का वादा करेंगे राहुल गांधी

दरअसल, मधु किश्वर ने मंगलवार को ट्विटर पर एक यूजर को जवाब देते हुए लिखा डाला कि अभी उस पल का इंतजार करो जब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सभी व्यस्कों के लिए फ्री सेक्स का वादा करेंगे। मधु के इस ट्वीट के बाद से ही सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया। उनके इस ट्वीट पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। आपको बता दें कि मधु किश्वर का यह पहला बयान नहीं है, जिस पर इस तरह का कोई विवाद खड़ा हुआ हो।

यह खबर भी पढ़ें— गणतंत्र दिवस 2019: पीएम मोदी ने मनमोहन सिंह से की मुलाकात, हाथ मिलाकर किया अभिवादन

यह खबर भी पढ़ें— दांपत्य संबंधों पर हाईकोर्ट का फैसला, शादी के 16 साल बाद पत्नी का संबंध बनाने से इनकार क्रूरता नहीं

लोकसभा चुनाव से पहले दो बड़े ऐलान

आपको बता दें कि राहुल गांधी ने इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले दो बड़े ऐलान किए हैं। इन ऐलानों में कांग्रेस की सरकार आने पर हर गरीब को न्यूनतम आय देने का काम की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि अगर 2019 में उनकी सरकार आती है तो कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहेगा।