23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद सबसे पहले जमीन खरीदेगी महाराष्ट्र सरकार, बनाएगी रिजॉर्ट

महाराष्ट्र टूरिज्म घाटी में बनाने जा रहा रिजॉर्ट उपराज्यपालों की नियुक्ति के बाद पहलगाम और लद्दाख में होगा सर्वे आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद पहला राज्य बनेगा महाराष्ट्र

2 min read
Google source verification
kasmir.jpg

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद यहां से सबसे बड़ी बड़ी खबर सामने आई है। जम्मू-कश्मीर को लेकर महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। महाराष्ट्र मंत्रिमंडल की बैठक में घाटी को लेकर एक महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है।

इस फैसले के मुताबिक कश्मीर में महाराष्ट्र सरकार जमीन खरीदने की तैयारी कर रही है।

खास बात यह है कि अब तक जम्मू-कश्मीर में जमीन खरीदने का अधिकार किसी को नहीं था।

लेकिन जब से आर्टिकल 370 हटाया गया है जम्मू-कश्मीर में जमीन खरीदने का रास्ता खुल गया है।

इसी कड़ी में सबसे पहले महाराष्ट्र की बीजेपी सरकार ने तैयारी की है।

अभी-अभी कांग्रेस के इस दिग्गज नेता के निधन से देशभर में शोक की लहर

महाराष्ट्र की फडणवीस सरकार ने कैबिनेट मीटिंग आयोजित की। इस बैठक एक महत्वपूर्ण फैसला लिय गया है।

इस फैसले के मुताबिक महाराष्ट्र सरकार जम्मू-कश्मीर में जमीन खरीदेगी। यहां टूरिज्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के 2 टूरिस्ट रिजॉर्ट होंगे।

घाटी में जमीन लेने वाला पहला राज्य बन जाएगा महाराष्ट्र
महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री जयकुमार रावल के मुताबिक जम्मू में पहलगाम और लद्दाख में अगले 15 दिन में जगह को लेकर सर्वे किया जाएगा।

फिलहाल इसके लिए अभी 1-1 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद जम्मू कश्मीर में रिजॉर्ट बनाने वाला महाराष्ट्र पहला राज्य बन जाएगा।

अमरनाथ-वैष्णवदेवी यात्रियों को होगा फायदा
महाराष्ट्र सरकार का दावा है कि इन दो रिजॉर्ट के खुलने के बाद अमरनाथ और वैष्णो देवी के जाने वाले यात्रियों, पर्यटकों और श्रद्धालुओं को फायदा होगा।

आपको बता दें कि जब अनुच्छेद 370 को कमजोर करने का फैसला केंद्र सरकार ने लिया था। उसी दौरान महाराष्ट्र सरकार ने घोषणा की थी कि कश्मीर में रिजॉर्ट खोले जाएंगे।

इसी के तहतत लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में एमटीडीसी के रिजॉर्ट खोलने की तैयारी की जा रही है।

जैसे ही दोनों राज्यों में उप-राज्यपाल की नियुक्ति होगी, महाराष्ट्र सरकार जमीन खरीदने की कवायद शुरू कर देगी।
आपको बता दें कि जब तक जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 और 35 ए लागू था। तब तक यहां जमीन खरीदना संभव नहीं था। लेकिन अब ये संभव है।