
दिल्ली दौरे पर महाराष्ट्र के CM उद्धव ठाकरे
नई दिल्ली। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना ( Shivsena) प्रमुख उद्धव ठाकरे ( Uddhav Thackeray) आज (शुक्रवार) दिल्ली आ रहे हैं। वह शाम 4 बजे दिल्ली पहुंचेंगे।
उद्धव का प्रधानमंत्री मोदी ( PM Narendra Modi ) से मिलने का कार्यक्रम है। शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ( Sanjay Raut ) ने एक ट्वीट में यह जानकारी दी है।
पिछले साल नवंबर में मुख्यमंत्री बनने के बाद यह उद्धव ठाकरे की पहली दिल्ली यात्रा होगी जिसमें वह प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे।
शिवसेना ने इसे शिष्टाचार भेंट बताया है।
प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद उद्धव ठाकरे ( Uddhav Thackeray ) कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मिलेंगे। इसके बाद उद्धव का भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani ) से भी मिलने का कार्यक्रम है।
उद्धव ठाकरे ने पिछले साल 28 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। उन्हें सर्वसम्मति से तीन दलों के महाविकास अघाड़ी का नेता चुना गया था।
महाविकास अघाड़ी में शिवसेना, कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी गठबंधन दल हैं।
गौरतलब है कि उद्धव ठाकरे ( Uddhav Thackeray ) के अगुवाई वाले दल शिवसेना ने भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) से नाता तोड़ कर वैचारिक रूप से अपने धुर विरोधी दल NCP और कांग्रेस से गठबंधन कर लिया था।
महाराष्ट्र में पिछले साल अक्टूबर में विधानसभा चुनाव हुए थे लेकिन काफी उठापटक के बाद नवंबर में सरकार का गठन हुआ था।
Updated on:
21 Feb 2020 12:07 pm
Published on:
21 Feb 2020 10:21 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
