
नई दिल्ली। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की बिसात बिछ चुकी है। गठबंधन और दल-बदल की राजनीति भी शुरू हो गई है और सभी पार्टियां अपनी स्थिति मजबूत करने में जुट गई हैं। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) को बड़ी कामयाबी मिलने जा रही है। अगामी एक सितंबर को महाराष्ट्र के पूर्व सीएम नारायण राणे बीजेपी में शामिल होंगे।
जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे ने खुद इस बात की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि एक सितंबर को वह भाजपा में शामिल हो जाएंगे। गौरतलब है कि कांग्रेस छोड़ने के बाद भाजपा के समर्थन से राणे राज्यसभा सांसद बने हैं। उनकी पार्टी 'महाराष्ट्र स्वाभिमान पक्ष' अभी राजग का हिस्सा है।
राणे ने कहा कि सोलापुर में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की रैली है और उनकी मौजूदगी में मैं भाजपा का दामन थामूंगा। चर्चा यहां तक है कि उनकी पार्टी का भाजपा में विलय हो सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि राणे के भाजपा में शामिल होने से स्थानीय लेवल पर पार्टी की स्थिति और मजबूत होगी।
इसके अलावा खबर यह भी आ रही है कि राकांपा विधायक राणा जगजीत सिंह पाटिल और सातारा सांसद उदयनराजे भोसले भी बीजेपी का दामन थाम सकते हैं। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव से पहले राकांपा और कांग्रेस को एक के बाद एक कई झटके लग रहे हैं।
दो दिन पहले कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेता और राकांपा के एक नेता शिवसेना में शामिल हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों पार्टियों के कुछ और विधायक-नेता शिवसेना और बीजेपी के संपर्क में हैं। ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही ये नेता बीजेपी और शिवसेना में शामिल हो सकते हैं।
Published on:
30 Aug 2019 11:52 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
