
,,
नई दिल्ली। महाराष्ट्र में सरकार गठन के सिलसिले में कांग्रेस की आंतरिक अध्यक्ष सोनिया गांधी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार के बीच बहुप्रतीक्षित बैठक रविवार को संभावित थी, जो अब सोमवार को होगी।
वहीं, अब NCP ने आज यानी रविवार को पुणे में पार्टी कोर कमेटी की बैठक बुलाई है।
माना जा रहा है कि बैठक में राज्य में नई सरकार के गठन को लेकर आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा।
कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, बैठक सोनिया गांधी के आवास पर होगी, जिसमें महाराष्ट्र में मंगलवार को राष्ट्रपति शासन लागू किए जाने पर केंद्रित वार्ता होने की संभावना है।
पार्टी सूत्रों ने कहा कि चुनाव पूर्व गठबंधन साझेदार कांग्रेस और राकांपा ने शिवसेना के साथ मिलकर सरकार बनाने के लिए न्यूनतम साझा कार्यक्रम तैयार कर लिया है।
सूत्रों ने संकेत दिया कि बैठक के दौरान तीन पार्टियों के बीच विभागों के बंटवारे और सरकार के लिए फॉर्मूले पर चर्चा होगी।
कांग्रेस सूत्रों ने कहा कि सबसे पुरानी पार्टी चाहती है कि शिवसेना अपनी कट्टर हिंदुत्ववादी विचारधारा को ढक ले और कुछ मुद्दों पर धर्मनिरपेक्ष रुख अपनाए।
उन्होंने यह भी कहा कि राकांपा चाहती है कि कांग्रेस इस सरकार का हिस्सा बने।
आपको बता दें कि महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के बीच सरकार गठन को लेकर बैठकों का दौर चल रहा है।
गोवा: ट्रेनिंग के दौरान मिग-29K विमान क्रैश, दोनों पालयटों को सुरक्षित बाहर निकाला गयातीनों दलों में न्यूनतम साझा कार्यक्रम (सीएमपी) पर सहमति बन गई है। महाराष्ट्र में कांग्रेस की ओर से लगाए गए वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने स्पष्ट कर दिया है कि नई सरकार के गठन को लेकर अंतिम फैसला पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और एनसीपी प्रमुख शरद पवार लेंगे।
Updated on:
17 Nov 2019 12:52 pm
Published on:
17 Nov 2019 08:18 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
