
नई दिल्ली।महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन के बीच शिवसेना-कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस की सरकार बनने की आसार नजर आ रहे हैं।
इस बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने स्पष्ट कर दिया है कि मुख्यमंत्री पद शिवसेना के खाते में ही जाएगा। एक सवाल के जवाब में एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना में मुख्यमंत्री पद को लेकर विवाद हुआ तो जाहिर से बात है कि अगला सीएम शिवसेना का ही होगा।
उन्होंने कहा कि शिवसेना को अपमानित किया गया है। इसलिए उनका स्वाभिमान बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है।
गौरतलब है कि तीनों राजनीतिक दलों के बीच बने कॉमन मिनिमम प्रोग्राम (सीएमपी) के अंतर्गत शिवसेना को पूर्णकालिक मुख्यमंत्री पद मिलेगा।
इसके साथ ही एनसीपी और कांग्रेस को 14 और 12 मंत्री पद मिलेंगे। इसके साथ ही सीएम पद के साथ 14 मंत्री पद भी मिलेंगे। दरअसल, कांग्रेस-शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के बीच गुरुवार को एक संयुक्त बैठक हुई।
इस दौरान तीनों दलों के बीच न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर चर्चा की गई।
शिवसेना नेता एंव पार्टी विधायक दल के नेता एकनाथ शिंदे ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में न्यूनतम साझा कार्यक्रम तैयार किया गया है।
जानकारी के अनुसार तीनों राजनीतिक दलों के बीच बने सीएमपी के अंतर्गत शिवसेना को पूर्णकालिक मुख्यमंत्री पद मिलेगा।
Updated on:
15 Nov 2019 11:44 am
Published on:
15 Nov 2019 11:36 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
