31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराष्ट्र: NCP नेता नवाब मलिक का बयान- शिवसेना का ही होगा अगला मुख्यमंत्री

महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन के बीच शिवसेना-कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस की सरकार बनने के आसार इस बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने स्पष्ट कर दिया है कि मुख्यमंत्री पद शिवसेना के खाते में ही जाएगा नवाब मलिक ने कहा कि BJP और शिवसेना में CM पद को लेकर विवाद हुआ तो CM शिवसेना का होगा

less than 1 minute read
Google source verification
d.png

नई दिल्ली।महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन के बीच शिवसेना-कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस की सरकार बनने की आसार नजर आ रहे हैं।

इस बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने स्पष्ट कर दिया है कि मुख्यमंत्री पद शिवसेना के खाते में ही जाएगा। एक सवाल के जवाब में एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना में मुख्यमंत्री पद को लेकर विवाद हुआ तो जाहिर से बात है कि अगला सीएम शिवसेना का ही होगा।

उन्होंने कहा कि शिवसेना को अपमानित किया गया है। इसलिए उनका स्वाभिमान बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है।

खुलासा: महाराष्ट्र में शिवसेना-कांग्रेस-NCP के बीच केवल इस मुद्दे पर अटकी बात! इस पार्टी का होगा अगला सीएम

गौरतलब है कि तीनों राजनीतिक दलों के बीच बने कॉमन मिनिमम प्रोग्राम (सीएमपी) के अंतर्गत शिवसेना को पूर्णकालिक मुख्यमंत्री पद मिलेगा।

इसके साथ ही एनसीपी और कांग्रेस को 14 और 12 मंत्री पद मिलेंगे। इसके साथ ही सीएम पद के साथ 14 मंत्री पद भी मिलेंगे। दरअसल, कांग्रेस-शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के बीच गुरुवार को एक संयुक्त बैठक हुई।

इस दौरान तीनों दलों के बीच न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर चर्चा की गई।

महाराष्ट्र: महाराष्ट्र में होगा शिवसेना का सीएम! कांग्रेस-NCP ने मुस्लिमों के लिए मांगा 5% आरक्षण

शिवसेना नेता एंव पार्टी विधायक दल के नेता एकनाथ शिंदे ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में न्यूनतम साझा कार्यक्रम तैयार किया गया है।

महाराष्ट्र: भाजपा का तंज— 6 माह से ज्यादा नहीं चलेगी कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना की सरकार

जानकारी के अनुसार तीनों राजनीतिक दलों के बीच बने सीएमपी के अंतर्गत शिवसेना को पूर्णकालिक मुख्यमंत्री पद मिलेगा।