नई दिल्ली। शिवसेना नेता अब्दुल सत्तार ने महाराष्ट्र के मंत्री के रूप में इस्तीफा देने की खबर मिली है। इस पर बोलते ही अब्दुल सत्तार के बेटे समीर सत्तार ने कहा कि उन्हें इस्तीफे के बारे में कोई जानकारी नहीं है। ऐसे में इंतजार करना और देखना बेहतर होगा। अब्दुल सत्तार के बेटे ने कहा, “मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है, केवल वो ही इस बारे में कोई जानकारी दे सकते हैं और मुझे यकीन है कि वह जल्द ही स्पष्ट करेंगे।