24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराष्ट्र: शीतकालीन सत्र में शिंदे सरकार को घेरने की तैयारी, ठाकरे गुट का प्लान तैयार, NCP में ठनी

Maharashtra Winter Session: शीतकालीन सत्र में शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट ने राज्य सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर ली है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Dec 06, 2023

uddhav_thackeray_eknath_shinde.jpg

उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र विधानसभा का शीतकालीन सत्र गुरुवार (7 दिसंबर) से नागपुर में शुरू हो रहा है। आम चुनाव और आगामी अन्य चुनावों (Lok Sabha Election 2024) को ध्यान में रखते हुए एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली सरकार बड़ी घोषणाएं कर सकती है। इस सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं। मराठा और धनगर आरक्षण के मुद्दे पर सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने होंगे। सत्र में शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट ने राज्य सरकार को घेरने की पूरी तैयारी की है।

खबर है कि शीतकालीन सत्र के लिए शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पार्टी के सभी विधायकों को खास निर्देश दिए हैं। शीतकालीन सत्र में आदित्य ठाकरे हर दिन उपस्थित रहेंगे और सरकार से तीखे सवाल करेंगे। वहीँ, उद्धव ठाकरे 11 या 12 दिसंबर को खुद सदन में मौजूद रह सकते है। जबकि कांग्रेस और एनसीपी (शरद पवार) ने भी सरकार को घेरने की रणनीति बनायीं है। यह भी पढ़े-मुंबई: धारावी परियोजना का मुद्दा गरमाया, अडाणी समूह के खिलाफ 16 दिसंबर को मार्च निकालेंगे उद्धव ठाकरे

शीतकालीन सत्र में किसानों के मुद्दों को प्राथमिकता से उठाया जाएगा। राज्य में बेमौसम बारिश के कारण किसानों को भारी नुकसान हुआ है। इसलिए विपक्ष विधानसभा और विधानसभा के बाहर इस मुद्दे को जोरशोर से उठाकर सरकार पर दबाव बनाएगा।

राज्य में किसानों के फसल बीमा को लेकर विपक्षी विधायक सीधे सरकार से सवाल पूछेंगे। उद्धव गुट के मुंबई के विधायक धारावी पुनर्विकास परियोजना का पुरजोर विरोध करने की तैयारी में है। इसके अलावा ड्रग माफिया ललित पाटिल मामले पर सरकार से जवाब मांगा जाएगा।

उधर, शरद पवार की अगुवाई वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने नागपुर में राज्य विधानसभा में पार्टी कार्यालय पर दावा ठोका है। शरद पवार खेमे के नेता अनिल देशमुख ने कहा कि विधान भवन का कार्यालय शरद पवार गुट का है, अजित पवार के नेतृत्व वाले गुट का नहीं।

राज्य के पूर्व गृहमंत्री देशमुख ने कहा, ‘‘पार्टी कार्यालय केवल हमारा है। पार्टी कार्यालय हमारा ही रहेगा और जो लोग हमारी पार्टी छोड़कर चले गए हैं उन्हें अध्यक्ष से उनके लिए कोई और व्यवस्था करने का अनुरोध करना चाहिए। यह पहले से ही हमारा कार्यालय है।’’ इससे पहले अजित पवार धड़े के नेता धर्मराव बाबा आत्राम ने एनसीपी कार्यालय पर दावा किया था। शीतकालीन सत्र 20 दिसंबर तक चलेगा।