6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ममता बनर्जी पटना पहुंची, लालू यादव के छुए पैर, बोलीं – भाजपा को अगले लोकसभा चुनाव में हराना होगा

विपक्षी दलों की बैठक कल 23 जून को पटना में होगी। नेताओं का पटना पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। महबूबा मुफ्ती के बाद ममता बनर्जी पटना पहुंच गईं। बैठक में हिस्सा लेने से पहले ममता बनर्जी ने प्रदेश के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के आवास पर लालू यादव से मुलाकात की। उन्होंने लालू यादव के पैर छुए। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पटना पहुंच गए हैं।

2 min read
Google source verification
mamata_banerjee_1.jpg

ममता बनर्जी ने लालू यादव के पैर छुए

विपक्षी दलों की बैठक पर इस वक्त सभी की नजर है। खासतौर पर भाजपा हर हरकत पर निगाह रखें हुए है। 23 जून की विपक्षी दलों की बैठक को लेकर पटना में हलचल तेज हो गई है। नेताओं का पटना आने का सिलसिला शुरू हो गया है। जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के बाद पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी पटना पहुंची। उनके पटना पहुंचने पर विपक्षी दलों की बैठक में गरमी आ गई। सबसे पहले वह तेजस्वी यादव के आवास पर पहुंची जहां पर उन्होंने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव से मुलाकात की। सबसे पहले उल्होंने लाले यादव के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। लालू प्रसाद यादव और ममता बनर्जी की यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है। राजनीतिक पंड़ितों का मानना है कि, लालू यादव ही ममता और कांग्रेस के बीच की कड़ी हैं। पटना में शुक्रवार ;23 जून को होने वाली बैठक को लेकर ममता बनर्जी ने उम्मीद जताई है कि विपक्ष की बैठक रचनात्मक होगी। उन्होंने कहा कि देश को आपदा से बचाने के लिए अगले लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराना होगा।



आप और कांग्रेस में तकरार पर ममता बोलीं, कल बैठक में तय करेंगे

लालू यादव के साथ मुलाकात खत्म होने के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि कल की बैठक में जो तय होगा वो आज नहीं बताऊंगी। हम सब मिलकर भाजपा के खिलाफ 2024 लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे। आप और कांग्रेस में तकरार के सवाल पर ममता ने कहा कि ये सब कल बैठक में तय करेंगे। बैठक में जो नीति तय होगी वो सभी पर लागू होगी।

यह भी पढ़ें - मोदी का तंज, बोले - जिसकी एक भी सीट नहीं वो 303 सीटों वाली पार्टी को दे रहा चुनौती

पटना में विपक्ष की बैठक नहीं बल्कि देशभक्त लोगों की है बैठक - आदित्य ठाकरे

शिवसेना के आदित्य ठाकरे ने कहा, देश में जो लोग सत्ता के ख़िलाफ़ लड़ रहे उनपर छापे पड़ रहे हैं। यह डर सरकार के मन में बैठा है जो अच्छी बात है। सिर्फ नामर्द लोग ही केंद्रीय एजेंसियों को आगे कर लड़ते हैं। सिर्फ मर्द और महिलाएं मैदान में आकर लड़ते हैं। पटना में कल विपक्ष की बैठक नहीं बल्कि देशभक्त लोगों की बैठक है। मैं भी उस बैठक में जरूर जाऊंगा।

यह भी पढ़ें - विपक्षी एकता की मुहिम को झटका, पटना बैठक में नहीं शामिल होंगे जयंत

बैठक से पहले राहुल गांधी जाएंगे सदाकत आश्रम

कांग्रेस नेता राहुल गांधी शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर विपक्ष की बैठक में शामिल होने से पहले पार्टी के राज्य मुख्यालय सदाकत आश्रम में पार्टी समर्थकों सहित 10,000 से अधिक लोगों की एक सभा को संबोधित करेंगे। पटना हवाईअड्डे पर उतरने के बाद राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे सदाकत आश्रम जाएंगे। जहां सभा को संबोधित करेंगे। पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व एमएलसी मदन मोहन झा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे सदाकत आश्रम आएंगे और फिर 1 अणे रोड पर स्थित मुख्यमंत्री ऑफिस जाएंगे।

यह भी पढ़ें - विपक्षी दलों की बैठक मे एक नया पेंच, केजरीवाल का अल्टीमेटम, अध्यादेश पर कल तक समर्थन दे कांग्रेस, नहीं तो...