21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Patrika News Watch: एक नजर में देखें अबतक की 8 बड़ी खबरें

1. अरुणाचल प्रदेश में वायुसेना का लापता विमान मिला 2. ममता बनर्जी ने बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग की 3. सपा-बसपा के गठबंधन में दरार 4.गुजरात में बीजेपी विधायक ने महिला को सरेराह पीटा 5. सीबीआई कोर्ट से वाड्रा को बड़ी राहत 6. ILFS मामले में SFIO ने RBI पर उठाया सवाल 7. विरोध के बाद अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का लंदन दौरा 8. पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 349 रनों का दिया लक्ष्य

2 min read
Google source verification
patrika news watch

1.अरुणाचल में वायुसेना का लापता विमान AN-32 मिला
सुखोई विमान ने लापता विमान को ढूंढ निकाला
अरुणाचल जा रहा एयरफोर्स का AN-32 विमान हुआ था लापता
असम के जोरहाट में विमान में 8 क्रू मेंबर और 5 यात्री हुए थे सवार
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह खुद मामले पर बनाए हुए थे नजर


2. ममता बनर्जी ने पार्टी नेताओं के साथ की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री बनर्जी ने बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग की
ईवीएम की जांच के लिए एक समिति बनाने की भी मांग की
EVM के खिलाफ टीएमसी पूरे देश में अभियान चलाएगी
मीडिया पावर और मनी पावर से भाजपा ने 18 सीटें जीती


3. सपा-बसपा के गठबंधन में दरार
अकेले उप चुनाव लड़ेंगी मायावती
11 सीटों पर अकेले उप चुनाव लड़ेंगी मायावती
यादव वोट BSP को नहीं मिला, सपा को मिला- मायावती
अखिलेश अपनी पत्नी डिंपल को नहीं जिता पाए- मायावती

4.गुजरात में बीजेपी विधायक ने महिला को सरेराह पीटा
पीटने वाले विधायक को भेजा गया नोटिस
सोशल मीडिया पर पीटने वाला वीडियो वायरल
पीटने के बाद विधायक ने महिला से राखी बंधवाई
लात घूसों से महिला की हुई पिटाई


5. सीबीआई कोर्ट ने वाड्रा को अमरीका-नीदरलैंड जाने की दी अनुमति
रॉबर्ट वाड्रा ने इलाज के लिए लंदन जाने की भी मांगी थी इजाजत

सीबीआई अदालत ने केवल अमरीका और नीदरलैंड जाने की दी इजाजत
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में वाड्रा पर चल रहा है केस
अदालत ने विदेश जाने पर लगी रोक 6 सप्‍ताह तक निलंबित किया



6. ILFS मामले में SFIO ने RBI पर उठाया सवाल
केंद्रीय बैंक की लापरवाही से इतना बड़ा हुआ घोटाला!
SFIO ने कहा- समय रहते आरबीआई की दखल से मामले का हो जाता खुलासा।
RBI की जांच रिपोर्ट में गड़बड़ी होने के बाद भी कंपनी पर कोई कार्रवाई नहीं।
पिछले सप्ताह ही दाखिल किए गए चार्जशीट में ही SFIO ने आरबीआई पर उठाए सवाल।

7.विरोध के बाद अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का लंदन दौरा
स्वागत समारोह में ब्रिटेन के राजदूत और विदेश सचिव शामिल हुए
ट्रंप की ब्रिटेन यात्रा का लंदन के मेयर ने किया विरोध
सादिक खान ने राष्ट्रपति ट्रंप को 'फासीवादी' करार दिया
दक्षिणपंथी नीतियों के चलते मेयर ने उठाए सवाल


8.पाकिस्तान ने आठ विकेट के नुकसान पर इंग्लैंड को 349 रनों का लक्ष्य दिया
पाकिस्तान की ओर से तीन खिलाड़ी ने लगाया अर्धशतक
इंग्लैंड की ओर से वोक्स और मोइन ने लिए 3-3 विकेट
विश्व कप में पाकिस्तान और इंग्लैंड का यह दूसरा मैच
पहले मैच में इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 104 रनों से हराया था