Mamta Banerjee ने पीएम पर साधा निशाना, बीजेपी समाज को बांटना चाहती है, कोलकाता बने देश की राजधानी
- नेताजी का जन्मदिन राष्ट्रीय अवकाश घोषित हो।
- सुभाष चंद्र बोस को जानने की जरूरत।

नई दिल्ली। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के अवसर पर पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी छह किलोमीटर पैदल मार्च के दौरान कहा कि हम देश के लिए काम कर रहे हैं। दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी समाज को बांटना चाहती है। सीएम ममता बनर्जी ने कोलकाता को पूरे देश की राजधानी बनाने की मांग की। उनकी इस मांग को बीजेपी के खिलाफ सियासी चाल के रूप में देखा जा रहा है।
हावड़ा में बीजेपी-टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, कई जगहों पर आगजनी, 2 घायल
राष्ट्रीय अवकाश घोषित हो
सीएम ममता बनर्जी ने कहा िका नेताजी के जन्मदिन को केंद्र सरकार राष्ट्रीय अवकाश घोषित करे। इतना ही नहीं सुभाष चंद्र बोस के मौत का रहस्य खोलने का काम केंद्र सरकार करे। उन्होंने कहा कि नेताजी को सही मायने में जानने की जरूरत। एक स्वतंत्रता सेनानी के रूप में उनकी पहचान सबसे अलग थी। आजादी और राष्ट्र निर्माण में नेताजी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। बीजेपी को बंगाल चुनाव में नेताजी की याद आई।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Political News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi