23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पश्चिम बंगाल: 7 अक्टूबर को विधानसभा की सदस्यता की शपथ लेंगी सीएम ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी 7 अक्टूबर को विधानसभा की सदस्यता की शपथ लेंगी। बता दें कि ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा उपचुनाव में भवानीपुर सीट पर जीत हासिल की है।

less than 1 minute read
Google source verification
Mamta Banerjee will take oath of membership of assembly on October 7

Mamta Banerjee will take oath of membership of assembly on October 7

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल विधानसभा की तीन सीटों पर हुए उपचुनाव में टीएमसी ने जीत दर्ज की है। राज्य की सीएम ममता बनर्जी ने भी भवानीपुर सीट पर जीत हासिल की है। अब ममता बनर्जी 7 अक्टूबर को विधानसभा की सदस्यता की शपथ लेंगी। हाल ही में पश्चिम बंगाल में हुए विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी को हार का सामना करना पड़ा था। वहीं सीएम पद पर बने रहने के लिए उनका विधायक बनना जरूरी था। ऐसा न होने पर ममता की मुश्किलें बढ़ सकती थीं।

30 सितंबर को हुआ था मतदान

बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा की तीन सीटों भवानीपुर और मुर्शिदाबाद जिले की समसेरगंज के साथ जांगीपुर सीट पर बीते 30 अक्टूबर को मतदान हुआ था। इन तीनों सीटों पर टीएमसी ने कब्जा कर लिया है। इसके बाद से टीएमसी कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है।

शुभेंदु अधिकारी ने ममता को दी थी मात

हाल ही में राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नंदीग्राम सीट से मैदान में उतरी थीं। यहां शुभेंदु अधिकारी और ममता बनर्जी की कड़ी टक्कर देखने को मिली। वहीं देर शाम आए चुनावी नतीजों में शुभेंदु ने ममता बनर्जी को 1956 वोटों से मात दे दी।

यह भी पढ़ें:पश्चिम बंगाल में नियमों का उल्लंघन, EC के निर्देश के बाद बंगाल में जीत का जश्न

इसके बाद पार्टी के पास बहुमत होने के कारण टीएमसी की सरकार बनने के साथ ममता बनर्जी सीएम तो बन गईं, लेकिन वो राज्य की विधायक नहीं थे। ऐसे में उनकी मुश्किलें बढ़ सकती थीं। अब राज्य की भवानीपुर सीट पर जीत दर्ज करने के बाद ममता बनर्जी 7 अक्टूबर को विधानसभा की सदस्यता की शपथ ग्रहण करेंगी।