scriptMani Shankar Aiyar's entry trouble for Congress | मुद्दों की प्लेट में अब 'मुगलई' बयान, एक बार फिर मणिशंकर अय्यर लाए कांग्रेस के लिए नई मुसीबत | Patrika News

मुद्दों की प्लेट में अब 'मुगलई' बयान, एक बार फिर मणिशंकर अय्यर लाए कांग्रेस के लिए नई मुसीबत

locationनई दिल्लीPublished: Nov 15, 2021 06:33:20 pm

Submitted by:

Mahima Pandey

2022 के चुनावों से पहले मणिशंकर अय्यर की एंट्री ने विवादों में घिरी कांग्रेस के लिए आग में घी डालने का काम किया है। मणिशंकर अय्यर ने दावा किया कि मुगलों ने कभी देश में धर्म के नाम पर अत्याचार नहीं किया। हालांकि, ये काम इनके लिए कोई नया नहीं है, ये कई बार कई अवसरों पर अपने विवादित बयानों से कांग्रेस पार्टी की फजीहत करा चुके हैं

मणिशंकर ने बढ़ाई कांग्रेस की टेंशन!, मोदी को 'नीच इंसान' वाले बयान को सही ठहराया
मणिशंकर ने बढ़ाई कांग्रेस की टेंशन!, मोदी को 'नीच इंसान' वाले बयान को सही ठहराया
अगले वर्ष पाँच राज्यों में चुनाव होने हैं और इससे पहले ही सलमान खुर्शीद और राशिद अल्वी जैसे नेता अपने बयानों से भाजपा के लिए अवसर और कांग्रेस पार्टी के लिए नई मुसीबत का कारण बन रहे हैं। अब मणिशंकर अय्यर की एंट्री ने विवादों में घिरी कांग्रेस के लिए आग में घी डालने का काम किया है। मणिशंकर अय्यर ने दावा किया कि मुगलों ने कभी देश में धर्म के नाम पर अत्याचार नहीं किया। इसके बाद तो मुगल शासकों की तारीफों के पुल बांधने में उन्होंने तनिक भी समय नहीं लिया। हालांकि, ये काम इनके लिए कोई नया भी नहीं है, ये कई बार कई अवसरों पर अपने विवादित बयानों से कांग्रेस पार्टी की फजीहत करा चुके हैं और चुनावों में भाजपा की जीत का कारण बन चुके हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.