
नई दिल्ली। पूर्व क्रिकेटर और भाजपा प्रत्याशी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को राजनीति में आए कुछ ही समय हुआ है, लेकिन उनको लेकर लगातार कोई न कोई विवाद खड़ा हो रहा है। अब शुक्रवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया कि पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से उम्मीदवार गौतम गंभीर अपने चुनाव प्रचार में अपने 'डुप्लीकेट' का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर एक तस्वीर भी वायरल हो रही है। यह सही या गलत यह बताने से पहले आप देखिए यह तस्वीर...
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने शेयर की तस्वीर
तस्वीर के अनुसार एक कार में गौतम गंभीर आगे बैठे हुए हैं। जबकि उसके पीछे चुनाव प्रचार वाली गाड़ी में गंभीर जैसा दिखने वाला एक शख्स माला पहने लोगों को अभिवादन करता दिखाई दे रहा है। डिप्टी सीएम सिसोदिया ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि 'ये कांग्रेस और बीजेपी की महामिलावट है। गौतम गंभीर एसी गाड़ी में नीचे बैठे है। उन्हें धूप में समस्या है। उनकी जगह उनका हमशक्ल कैप लगाकर खड़ा है। कार्यकर्ता 'डुप्लीकेट' को गौतम गंभीर समझकर माला पहना रहे हैं और जो डुप्लीकेट है वो असल में कांग्रेसी नेता है।'
BJP ने बताया वायरल तस्वीर का सच
इस वायरल तस्वीर के बारे में बात करने के लिए पत्रिका ने जब भाजपा से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि यह तस्वीर सही है। हालांकि, उन्होंने उन आरोपों से इनकार किया जिसमें कहा जा रहा था कि गंभीर हमशक्ल का इस्तेमाल कर रहे हैं। पूर्व सीएम मदनलाल खुराना और भाजपा प्रवक्ता हरीश खुराना ने बताया कि, 'यह आरोप सरासर गलत है कि गौतम गंभीर चुनाव प्रचार में हमशक्ल का 'इस्तेमाल' कर रहे हैं। उनकी (गौतम गंभीर की) तबीयत खराब थी, इसलिए वह गाड़ी में अंदर बैठे थे। अगर उन्हें हमशक्ल का इस्तेमाल करना ही होता तो गंभीर वहां खुद मौजूद नहीं होते।'
कांग्रेस कनेक्शन?
वहीं, मनीष सिसौदिया की ट्वीट पर टिप्पणी करते हुए कहा 'विपक्ष के पास मुद्दों की कमी है, इसलिए वो ऐसे तरीके निकाल रहे हैं। विपक्ष गौतम गंभीर की पॉपुलैरिटी से डरी हुई है।' खुराना ने आगे यह भी कहा कि गौतम पहले दिन से ही पॉजीटिव कैंपेन करना चाह रहे हैं और उन्होंने कभी किसी पर आरोप नहीं लगाया।' आपको बता दें कि, हाल ही में हुए पर्चा विवाद के बाद से भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच एक-दूसरे आरोप-प्रत्यारोप का दौर देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही हमने हमशक्ल के कांग्रेस से संबंधित होने के दावे पर कांग्रेस से संपर्क साधने की भी कोशिश की। लेकिन, पार्टी के प्रवक्ता राजीव त्यागी ने इस पर कोई सीधी टिप्पणी नहीं की।
Indian Politics से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
Updated on:
11 May 2019 06:40 pm
Published on:
11 May 2019 03:49 pm

बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
