नई दिल्ली। बीजेपी के राम मंदिर निर्माण के मुद्दे के जवाब में दिल्ली की आप सरकार अपने स्कूलों से देने की तैयारी में है। दिल्ली की उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पीएम मोदी को इसे लेकर एक चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि मैं पीएम मोदी को चुनौती देता हूं कि अपना एक सरकारी स्कूल दिखा दें जो हमारे SKV जैसा हो। सिसोदिया ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी मंदिर-मस्जिद की राजनीति करना चाहते हैं और हम बेहतर स्कूल-अस्पताल की राजनीति करने चाहते हैं।
बता दें कि आम आदमी पार्टी इन दिनों सोशल मीडिया पर #मंदिर_वहीं_बनाएंगे कैंपेन चला रही है। इससे पहले सीएम केजरीवाल ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर को भी दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक को लेकर चुनौती दी थी।