
शिलांग : मेघालय में विधानसभा की स्थिति त्रिशंकु बनने के बाद से ही वहां सरकार बनाने के लिए जोर आजमाईश शुरू हो गई है। 60 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी है। उसके 21 , नेशनल पीपल पार्टी के 19, यूनाईटेड डेमोक्रेटिक पार्टी के 6, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी और भाजपा के 2-2 तथा एनसीपी व खुन हनीट्रैप नेशनल अवेकिंग मूवमेंट को 1-1 सीट मिली है। इसके अलावा तीन निर्दलीय भी जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं। इस वजह से वहां सरकार बनाने के लिए परिणाम आने के बाद से रस्साकसी चल रही थी। अब स्थिति साफ हो रही है।
कांग्रेस को रोकने के लिए सारे दल हुए इकट्ठे
मेघालय में कांग्रेस की सरकार न बन पाए इस कोशिश में सारे दल उसके खिलाफ इकट्ठे होते नजर आ रहे हैं। राज्य में छह सीटें जीतने वाली यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी) ने 19 सीटें जीतने वाली नेशनल पीपल पार्टी (एनपीपी) को समर्थन दे दिया है। इसके अलावा 4 सीटें पाने वाली पीडीएफ और 2-2 सीटें जीतने वाली बीजेपी और एचएसपीडीपी भी एनपीपी को समर्थन दे रही हैं। इन सभी पार्टियों के विधायक राजभवन पहुंच गए हैं।
कोनरेड संगमा के नेतृत्व में पेश किया सरकार बनाने का दावा
मेघालय में 19 सीटों पर जीत हासिल करने वाली नेशनल पीपल पार्टी ने सरकार बनाने का दावा कर रही है। एनपीपी के नेता कोनराड संगमा ने कहा कि हम सहयोगियों के साथ मिलकर सरकार बनाने जा रहे हैं। इसके बाद अब यूडीपी नेता दोनकुपर रॉय ने बताया कि वह कांग्रेस के साथ मिलकर काम नहीं कर सकते। इसलिए एनपीपी को वह समर्थन दे रहे हैं। एनपीपी के नेता कोनराड संगमा ही मेघालय के मुख्यमंत्री बनेंगे, क्योंकि उनके नेतृत्व में ही यह सरकार स्थिर रहेगी और यही राज्य के हित में होगा। बीजेपी नेता हेमंत बिस्वा शर्मा ने बताया कि फिलहाल 29 विधायक राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में उनके साथ और भी विधायक जुड़ेंगे।
सबको इकट्ठा करने में भाजपा ने निभाई अहम भूमिका
इससे पहले बीजेपी नेता किरण रिजिजू, केजे अल्फोंस और हेमंत विश्व शर्मा समेत बीजेपी मेघालय के सभी विधायक यूडीपी नेताओं से मिलने के लिए दोनकुपर के घर भी पहुंचे थे। वहीं कांग्रेस नेता मुकुल संगमा भी यूडीपी मुख्यालय पहुंचे थे, लेकिन यूडीपी ने कांग्रेस से दूरी बनाए रखी।
मुकुल संगमा ने दिया इस्तीफा
मेघालय के मुख्यमंत्री मुकुल संगमा ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने शिलांग में राज्यपाल गंगा प्रसाद को अपना इस्तीफा सौंपा है।
Published on:
04 Mar 2018 07:10 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
