
लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा को झटका? नेशनल पीपुल्स पार्टी ने कही एनडीए छोड़ने की बात
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा को बड़ा झटका लगने की संभावना है। भाजपा के एक सहयोगी दल नेशनल पीपुल्स पार्टी ने एनडीए से अलग होने की बात कही है। दरअसल, मेघालय के सीएम और नेशनल पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष कॉनराड संगमा ने कहा है कि उनकी पार्टी एनडीए से नाता तोड़ने को 'उचित समय' का इंतजार कर रही है। संगमा ने यह बात विवादित नागरिकता (संशोधन) विधेयक, 2016 को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कही। संगमा ने कहा कि अगर केंद्र सरकार बिल को राज्यसभा लेकर आती है तो एनडीए से नाता तोड़ने को लेकर उचित समय पर फैसला लिया जाएगा।
नागरिकता (संशोधन) बिल को लेकर विवाद
भाजपा ने अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर में नेशनल पीपुल्स पार्टी के समर्थन से सरकार बनाई है। वहीं, एनपीपी नेतृत्व वाले मेघालय डेमोक्रेटिक गठबंधन सरकार को भाजपा का समर्थन प्राप्ता है। यही नहीं संगमा ने उत्तर-पूर्व के अन्य दलों से भी समर्थन मांगा है। संगमा ने कहा है कि अगर बिल राज्यसभा में पेश किया किया तो उसके विरोध में वोट करें। आपको बता दें कि 8 जनवरी को लोकसभा से पास हो चुके विवादित नागरिकता (संशोधन) बिल में बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के 5 गैर-मुस्लिम अल्पसंख्यक समुदायों के शरणार्थियों को भारत की नागरिकता देने का प्रावधान है।
कई नेताओं से भी बात की और उनसे मांगा समर्थन
संगमा ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में दिल्ली पहुंच कई नेताओं से भी बात की और उनसे समर्थन मांगा। उन्होंने इसके लिए उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के नेताओं के संपर्क साधने की बात कही।
Published on:
06 Feb 2019 10:51 am

बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
