नई दिल्ली। पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की याद में आयोजित प्रार्थना सभा में शामिल हुईं। इस दौरान अपने भाषण में उन्होंने कहा कि वह जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए मसीहा थे। उन्हें जिस बड़े दिल से कश्मीर की समस्या का समाधान निकालने की कोशिश की थी। इस दिशा में उन्होंने जो प्रयास किया वो इससे कम दर्जे का आदमी नहीं कर सकता है। उन्होंने अटल जी को याद करते हुए उनकी तारीफ की। दोनों दलों के प्रमुख नेताओं ने भाजपा नीत सरकार से कहा कि वह कश्मीर मुद्दे को सुलझाने के लिए उनके दिखाए रास्ते का अनुसरण करें। घाटी के लोगों तक पहुंच बनाने के साथ ही पाकिस्तान के साथ बातचीत शुरू करे।
विश्वास किया और भरोसा जीता
पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने कहा कि वाजपेयी पहले प्रधानमंत्री थे जिन्होंने कश्मीर घाटी के लोगों पर विश्वास किया और उनका विश्वास भी जीता। उन्होंने कहा कि वाजपेयी जी जम्मू कश्मीर के लोगों के लिए एक मसीहा से कम नहीं थे। उन्होंने दिखाया कि घाटी की समस्याओं को मानवीय रूख अपनाकर सुलझाया जा सकता है। उन्होंने कहा था कि आप अपने मित्र बदल सकते हैं लेकिन पड़ोसी नहीं।